Future Uncertain for 250 Assistant Professors as 71 Colleges Transition to Government Colleges अंधेरे में 250 असिस्टेंट प्रोफेसर का भविष्य, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFuture Uncertain for 250 Assistant Professors as 71 Colleges Transition to Government Colleges

अंधेरे में 250 असिस्टेंट प्रोफेसर का भविष्य

Prayagraj News - प्रयागराज में 71 महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में चलाने के लिए शासनादेश जारी किया गया है। इससे लगभग 250 असिस्टेंट प्रोफेसरों का भविष्य संकट में है। इन महाविद्यालयों में से कई संघटक कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
अंधेरे में 250 असिस्टेंट प्रोफेसर का भविष्य

प्रयागराज। प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में चलाने के लिए 22 मई को जारी पद सृजन संबंधित शासनादेश से तकरीबन 250 असिस्टेंट प्रोफेसर का भविष्य में अंधेरे में पड़ता नजर आ रहा है। इन 71 महाविद्यालयों में से तकरीबन 17 महाविद्यालय विभिन्न विश्वविद्यालयों के संघटक कॉलेजों के रूप में संचालित हैं। इनमे से कुछ महाविद्यालयों को संघटक के रूप में चलते हुए लगभग तीन वर्ष होने को हैं। बरेली विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, अवध विश्वविद्यालय तथा मेरठ विश्वविद्यालय से संबंधित संघटक महाविद्यालयों में तक़रीबन 250 के आसपास असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य कार्यरत हैं जिन्हें संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से भर्ती किया गया था।

पदसृजन का आदेश जारी होने के बाद पूर्व से कार्यरत इन 250 असिस्टेंट प्रोफेसरों के भविष्य का क्या होगा इस पर न तो सरकार और न ही संबंधित विश्वविद्यालयों के स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।