Rajasthan Police Constable Bharti : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन में संशोधन के लिए 5 दिन का समय
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती के ऑनलाइन आवदेन में 26 मई से 30 मई तक संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर दिया गया है।

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती के ऑनलाइन आवदेन में संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर दिया गया है। आगामी 26 मई से 30 मई तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा की विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व चालक के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 25 मई, 2025 तक योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आमंत्रित किए गए है।
एडीजी पाण्डेय ने बताया कि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम दिनांक से 05 दिवस तक भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन का अवसर दिया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थी को 300/- शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेण्डर, पदनाम एवं आवेदन पत्र की संख्या (Application ID) के अतिरिक्त कोई भी संशोधन कर सकता है। ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 26 मई से 30 मई,2025 को 23.59 बजे तक किया जा सकेगा।
यह भी हिदायत दी गई है कि आवेदक अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड अन्य किसी को साझा नहीं करें। इस आधार पर हुए संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्र में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस 2025 परीक्षा में 150 सवाल एमसीक्यू आधारित होंगे। इनके लिए 150 ही अंक दिए जाएंगे। रीजनिंग, रीजनिंग और कंप्यूटर बेसिक नॉलेज के 60 सवाल होंगे और 60 अंक मिलेंगे। इसके अलावा राजस्थान की जीके के 45 सवाल, 45 अंकों के होंगे। जनरल अवेयरनेस के 45 नंबर के 45 सवाल आएंगे। सही उत्तर के लिए 1 अंक है और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड (ओएमआर-आधारित) में आयोजित की जाती है, और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सरकारी नौकरी की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद फिजिकल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिरकेशन होगा। चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानकों के तहत पुरुषों के लिए ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी निर्धारित की गई है। पुरुषों के लिए छाती 81-86 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक परीक्षण में दौड़ भी शामिल है, जिसमें पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ने का समय दिया जाएगा।