हथिगहां में आवास योजना ‘टिकरी प्रयागराज के लिए गजट जारी
Prayagraj News - प्रयागराज में हथिगहां में वृहद आवास योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का गजट जारी किया गया है। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने 5 मई को 'टिकरी प्रयागराज' नामक योजना की स्वीकृति दी है। इसमें टिकरी और अन्य पांच...
प्रयागराज। गंगापार के हथिगहां में वृहद आवास योजना बनाने के लिए और एक कदम आगे बढ़ गई। शासन ने स्वीकृति देने के बाद आवास योजना के लिए जमीन अधिग्रहण करने का गजट जारी किया है। प्रदेश के आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने पांच मई को आवास योजना का गजट जारी किया। गजट में आवास योजना का नाम ‘टिकरी प्रयागारज रखा गया है। आवास योजना के लिए टिकरी और अन्य पांच गावों की जमीन अधिग्रहण करने की योजना है। गजट में प्रस्तावित आवास योजना के लिए हथिगहां, मोहम्मदपुर हथिगां, कासिमपुर जुड़ा उर्फ मूसेपुर, अकबरपुर उर्फ गंगागंज, दुबरा जगदीशपुर और घरबंदपुर गावों के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की योजना है।
टिकरी प्रयागराज के लिए चिह्नित भूखंडों का खसरा संख्या का भी गजट में जिक्र है। आवास विकास परिसद ढाई दशक बाद प्रयागराज में 761 एकड़ जमीन पर टिकरी प्रयागराज का निर्माण करेगा। आवास योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैट और भूखंड उपलब्ध होंगे। आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता मोहम्मद हाशिम इकबाल ने बताया कि आवास आयुक्त की ओर से जारी गजट को विज्ञापित कर आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्तियों की सुनवाई के बाद विभिन्न धाराओं के तहत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।