मुठभेड़ में बाइक सवार लुटेरे को गोली लगी
दादरी कोतवाली की पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद किया। यह घटना शुक्रवार...

दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली की पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की एक बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद किया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली की पुलिस शुक्रवार की रात सेक्टर ज्यू तीन नाले के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे वापस मुड़कर भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया तो एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान करन निवासी रोजा जलालपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके दो साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उनकी पहचान हर्ष निवासी दादरी और पीयूष बंसल निवासी सैथली के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटेरों ने करीब दस दिन पहले एक कंपनी के कर्मचारी से मोबाइल लूटा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।