डीएसपीएमयू: हिन्दी गद्य का विकास विषय पर संगोष्ठी
रांची में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 'हिन्दी गद्य का विकास' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ जिंदर सिंह मुंडा ने बताया कि हिन्दी गद्य की परंपरा आधुनिक...

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के हिन्दी विभाग की ओर से शनिवार को- हिन्दी गद्य का विकास, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा ने कहा कि हिन्दी गद्य की परंपरा मुख्य रूप से आधुनिक काल में मिलती है। हिन्दी गद्य के विकास में पत्र-पत्रिकाओं की अहम भूमिका है। किसी भी काल में पत्रिकाएं ही भाषा और विषय को समृद्ध व अनुशासित बनाती हैं। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉ मृत्यंजय कोईरी, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार व मनीष कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी में विद्यार्थियों की ओर से चांदनी कुमारी, सृष्टि सोनल, विधान ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।