Speeding Trucks Cause Fatal Accidents in Makluskiganj-Chama Route मैकलुस्कीगंज चामा सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं ट्रक, दहशत में लोग , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSpeeding Trucks Cause Fatal Accidents in Makluskiganj-Chama Route

मैकलुस्कीगंज चामा सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं ट्रक, दहशत में लोग

मैकलुस्कीगंज-चामा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रकों के कारण अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। इस मार्ग पर कोयला और ईंट लेकर चलने वाले ट्रकों की तेज गति स्थानीय लोगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 24 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
मैकलुस्कीगंज चामा सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती हैं ट्रक, दहशत में लोग

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज चामा मार्ग पर तेज रफ्तार से ट्रकों का आवागमन होता है। तेज रफ्तार की ट्रकों के कारण अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं। मैकलुस्कीगंज- चामा मार्ग पर कोयला लदी ट्रकों और ईंट लेकर काफी संख्या में टर्बो ट्रक का आवागमन होता है। ट्रक और टर्बो गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज रहती है कि संभलकर नहीं चलने से किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। जबकि इस सड़क पर प्रतिदिन ख़लारी , चंदवा,बालूमाथ,सिमरिया,चतरा सहित अन्य जगहों के सैकड़ों लोग दोपहिया और चार पहिया और ग्रामीण साइकल से मैकलुस्कीगंज सहित रांची और अन्य जगहों पर आते- जाते हैं।

यहीं नहीं कई गांव से स्कूली बच्चे भी साइकल और पैदल आते- जाते रहते हैं। वही मैकलुस्कीगंज में काफी संख्या में स्कूल हैं, जिनमें बच्चे स्कूल जाने समय और छुट्टी के समय पैदल आना- जाना करते हैं। ऐसे में ट्रकों और टर्बो का इस आबादी वाले इलाके में तेज रफ्तार में चलना हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण देता रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार से चल रही ट्रकों डंपरों की अनियंत्रित गति पर रोक लगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।