Uttar Pradesh Fourth Class State Employees Federation Elections Held New Leadership Elected रामराज अध्यक्ष और सुरेश महामंत्री और महेंद्र संरक्षक चुने गए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Fourth Class State Employees Federation Elections Held New Leadership Elected

रामराज अध्यक्ष और सुरेश महामंत्री और महेंद्र संरक्षक चुने गए

Lucknow News - उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को संपन्न हुआ। चुनाव में राम राज दुबे को प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश सिंह यादव को महामंत्री और हरिकेश प्रसाद को उपमहामंत्री चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
रामराज अध्यक्ष और सुरेश महामंत्री और महेंद्र संरक्षक चुने गए

उप्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सभागार में चुनाव अधिकारी हरिशरण मिश्रा और सतीश कुमार पांडेय ने निर्वाचन प्रक्रिया के बाद राम राज दुबे को प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश सिंह यादव को प्रदेश महामंत्री और हरिकेश प्रसाद को प्रांतीय उपमहामंत्री चुने जाने की घोषणा की। इसके अलावा रामबदल दुबे कोषाध्यक्ष और अनिल कुमार सम्प्रेक्षक चुने गए। अधिवेशन का उद्घाटन विषेश अतिथि अपर आयुक्त राज्यकर धनन्जय शुक्ला ने किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों में संरक्षक व सलाहकार महेंद्र पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष मान सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव चुने गए।

इसके अलावा भाई लाल समेत 32 उपाध्यक्ष, रामेंद्र श्रीवास्तव समेत 22 मंत्री, विजय कुमार सिंह 22 संयुक्त मंत्री, राजेश कुमार सहित 16 संगठन मंत्री, संतोष कुमार कश्यप सहित पांच प्रचार मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम, सीएम को भेजा 14 सूत्री ज्ञापन अधिवेशन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये गए थे, लेकिन अचानक दिल्ली जाने पर उन्होंने लिखित सदेश भेजकर अधिवेशन की सफलता व कर्मचारी हितों की रक्षा की बात कहीं। इस बीच नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने 14 सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भेजा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष (इप्सेफ) वीपी मिश्रा सहित तमाम संगठनों के अध्यक्ष और वरिष्ठ कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।