Lucknow Municipal Commissioner Plants Tree at Aminabad Inter College नगर आयुक्त ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज में पौधा लगाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Municipal Commissioner Plants Tree at Aminabad Inter College

नगर आयुक्त ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज में पौधा लगाया

Lucknow News - लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को पौधा लगाया। उन्होंने विद्यालय की मरम्मत और सजावट के निर्देश दिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
नगर आयुक्त ने अमीनाबाद इंटर कॉलेज में पौधा लगाया

लखनऊ। कश्मीरी मोहल्ला स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज में शनिवार को नगर आयुक्त ने पौधा लगाया। साथ ही नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इंटर व प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त ललित कुमार और अरुण कुमार भी मौजूद थे। गौरव कुमार ने विद्यालय की मरम्मत, सजावट, रंगाई पुताई, फर्नीचर तथा स्मार्ट बोर्ड लगाने की संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा, रीता सिंह, सरिता कुशवाहा, कश्मीरी मोहल्ला के साथ, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, अधिशासी अभियंता किशोरी लाल, जोनल अधिकारी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।