आरटीओ के वाहन, सारथी और चालान पोर्टल काम नहीं कर रहे
Lucknow News - -सुबह वाहन पोर्टल चला पर दोपहर बाद सर्वर होने लगा डाउन -सारथी और चालान

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एक दिन बाद आरटीओ कार्यालय में वाहन पोर्टल चलने से शनिवार की सुबह से ही फिटनेस कराने के लिए वाहन स्वामियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उधर, दोपहर तक सारथी और चालान पोर्टल नहीं चला। दोपहर बाद इन दोनों के सर्वर सही हुए तो वाहन पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया। अपराह्न से तो तीनों के सर्वर रह-रह कर डाउन होते रहे, जिसके कारण आज भी कई लोगों को बिना काम कराए ही लौटना पड़ा। आरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस कराने के लिए ऑन लाइन फीस जमा करने वाला वाहन पोर्टल, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया पूरी करने वाला सारथी और चालान जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी करने वाला चालान पोर्टल नहीं चला था।
जिसके चलते लोग दिन भर परेशान हुए। शनिवार की सुबह वाहन पोर्टल चला तो फिटनेस कराने के लिए वाहन स्वामियों का तांता लग गया। सारथी और चालान पोर्टल दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तक डिस्टर्ब रहा। इन दोनों ही पोर्टलों के चलने के इंतजार में लोग भटकते रहे। दोपहर बाद सारथी और चालान पोर्टल चला तो पर नेटवर्क की समस्या के चलते सर्वर बार-बार डाउन होता रहा। दोपहर बाद वाहन पोर्टल के साथ भी समस्या आने लगी, रह-रह कर उसका सर्वर भी डाउन होता रहा। तीनों के पोर्टल में रह-रह कर आ रही दिक्कतों के कारण शनिवार को भी काफी लोगों को बिना काम कराए ही लौटना पड़ा। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहन, सारथी और चालान सर्वर में रह-रह कर दिक्कतें आती रहीं। काम प्रभावित हुए। उम्मीद कि सोमवार से यह समस्या नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।