स्वच्छता दिवस पर 26 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम होगा : मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने महिलाओं और किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की घोषणा की है। 28 मई को पटना के दो स्कूलों में स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों के प्रजनन स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता जागरूकता संबंधी आयोजन किए जा रहे हैं। उसी क्रम में 28 मई को किशोरियों एवं महिलाओं में स्वच्छता का ख्याल रखने के प्रति राज्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जागरूकता कार्यक्रम 28 और 30 मई को पटना के दो स्कूलों राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज में आयोजित होगा। मंत्री ने बताया कि राज्य के 26 जिलों के एक-एक विद्यालय और जिलों की ओर से चयनित किन्हीं 3 प्रखंडों के एक-एक विद्यालय में 26 मई से 31 मई 2025 तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
इस दौरान समुदाय के बीच मासिक धर्म देखभाल, मासिक स्वच्छता और उस दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। सभी जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी। पांडेय ने कहा कि महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर किशोरियों और महिलाओं को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों को किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक कार्यशाला और सेमिनार, रैली, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण के साथ विद्यालयों में जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान से जुड़कर छात्राएं न केवल स्वयं जागरूक होंगी बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश पहुंचाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।