Fire Breaks Out in Grocery Trader s House Goods Worth 1 Lakh Destroyed किराना व्यापारी के घर में लगी आग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFire Breaks Out in Grocery Trader s House Goods Worth 1 Lakh Destroyed

किराना व्यापारी के घर में लगी आग

Pilibhit News - किराना व्यापारी मसूद पहलवान के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
किराना व्यापारी के घर में लगी आग

किराना व्यापारी के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबीयान निवासी मसूद पहलवान की घंटाघर के नीचे किराने की थोक की दुकान है। मसूद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक उनके घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देखकर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में रखा सोफा,बेड समेत एक लाख रुपए का सामान जल गया गया है। परिजन आग लगने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।