Leela Hotels IPO raises 1575 crore rupee from anchor investors check details here एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन रहा है IPO, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Leela Hotels IPO raises 1575 crore rupee from anchor investors check details here

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन रहा है IPO

Leela Hotels IPO: लीला होटल्स आईपीओ अगले हफ्ते छोटे निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इससे पहले यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1575 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 24 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹1575 करोड़, 26 मई को ओपन रहा है IPO

Leela Hotels IPO: लीला होटल्स आईपीओ अगले हफ्ते छोटे निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इससे पहले यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1575 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में दांव लगाने वाले लोगों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पन इंडिया एमएम, मिराई एमएम और इंवेस्को एमएम शामिल है। बता दें, कंपनी को Schloss Bangalore के नाम से भी जानते है।

Schloss Bangalore ने एकंर निवेशकों को 36,206,896 शेयर अलॉट किए हैं। कंपनी ने कुल 47 फंड्स को 435 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1575 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं।

ये भी पढ़ें:स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान

लीला होटल्स आईपीओ 26 मई को खुल रहा है।

कंपनी का आईपीओ 26 मई को रिटेल निवेशकों के लिए खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 28 मई तक ओपन रहेगा। कंपनी ने 34 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,970 रुपये का दांव लगाना होगा।

क्या है आईपीओ साइज?

लीला होटल्स आईपीओ का साइज 3500 करोड़ रुपये है। कंपनी 5.75 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 2.30 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फार सेल के तहत कंपनी की कोशिश है कि 1000 रुपये जुटाया जा सके। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

किसके लिए कितना हिस्सा होगा?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनस बायर्स के लिए आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 15 प्रतिशत तक का हिस्सा रिजर्व रह सकता है।

कंपनी ने जेएमफाइनेंशिएल लिमिटेड, बोफो सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनले इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबस मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।