Multibagger defence stock sets board meeting date to declare final dividend for FY25 बाजार में तूफानी तेजी के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, 28 मई को है अहम बैठक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger defence stock sets board meeting date to declare final dividend for FY25

बाजार में तूफानी तेजी के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, 28 मई को है अहम बैठक

शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। बता दें कि इस कंपनी ने पिछले तीन से पांच साल की अवधि में निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में तूफानी तेजी के बीच क्रैश हुआ यह डिफेंस शेयर, 28 मई को है अहम बैठक

Apollo Micro Systems share: बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर करीब 8% टूट गए और भाव 138.65 रुपये पर आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 135.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। पिछले साल शेयर 88.10 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। जनवरी 2025 में शेयर 157 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि रक्षा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने पिछले तीन से पांच साल की अवधि में निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।

डिविडेंड देगी कंपनी

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए फाइनल डिविडेंड घोषित करने के लिए अपनी बोर्ड मीटिंग की तिथि की घोषणा की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 28 मई, 2025 को हैदराबाद स्थित कंपनी के पंजीकृत कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर विचार करना है।

शुक्रवार को सेंसेक्स का हाल

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स स्थिर शुरुआत के बाद तेजी से उछला और 769.09 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 81,721.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 953.18 अंक बढ़कर 81,905.17 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 243.45 अंक यानी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ।

कंपनी के बारे में

अपोलो माइक्रो हैदराबाद की कंपनी है जो इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग डिजाइन, विनिर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी रक्षा मंत्रालय, सरकारी नियंत्रित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए रक्षा, अंतरिक्ष और गृह भूमि सुरक्षा के लिए उच्च-प्रदर्शन, मिशन और समय महत्वपूर्ण समाधानों के डिजाइन, विकास और बिक्री में माहिर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।