भारत नहीं, अमेरिका में आईफोन बनाइए…ट्रंप ने एप्पल CEO को टैरिफ लगाने की दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन अमेरिका में ही बनने चाहिए, भारत या किसी अन्य देश में नहीं। इसके साथ ही ट्रंप ने एप्पल पर कम से कम 25% टैरिफ लगाने की धमकी भी दे दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन (iPhone) अमेरिका में ही बनने चाहिए, भारत या किसी अन्य देश में नहीं। इसके साथ ही ट्रंप ने एप्पल पर कम से कम 25% टैरिफ लगाने की धमकी भी दे दी।
क्या लिखा है ट्रंप ने
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा- मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को इस संबंध में सूचित कर दिया था। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले उनके आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भी अमेरिका में ही होगी, न कि भारत या किसी अन्य स्थान पर। यदि ऐसा नहीं होता है तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा।
इससे पहले ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में आईफोन का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में आईफोन बनाने को कहा था। राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रहे ट्रंप ने कहा कि एप्पल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगी।
भारत और चीन में कंपनी की दिलचस्पी
सस्ते और स्किल्ड लेबर के अलावा सटीक इंजीनियरिंग उत्पाद आपूर्ति चेन की उपलब्धता ने एप्पल को आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन और भारत की ओर आकर्षित किया है। इसकी तुलना में अमेरिकी श्रम और मैन्युफैक्चरिंग महंगा है। भारत में बने आईफोन को ताइवान की अनुबंध पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के तमिलनाडु स्थित कारखाने में असेंबल किया जाता है। भारत में पेगाट्रॉन कॉर्प का संचालन करने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स दूसरी प्रमुख विनिर्माता है। टाटा और फॉक्सकॉन आईफोन उत्पादन बढ़ाने के लिए नए प्लांट बना रहे हैं और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।
क्या कहते हैं आंकड़े
एसएंडपी ग्लोबल के विश्लेषण के अनुसार, 2024 में अमेरिका में आईफोन की बिक्री 7.59 करोड़ इकाई थी, जिसमें मार्च में भारत से निर्यात 31 लाख इकाई था। वहीं, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल में घोषणा की थी कि पिछले वित्त वर्ष में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए गए।