honda cb750 hornet and cb1000 hornet sp launched in the indian market मार्केट में तहलका मचाने आई होंडा की ये 2 धांसू बाइक, कीमत ₹8.60 लाख से शुरू, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़honda cb750 hornet and cb1000 hornet sp launched in the indian market

मार्केट में तहलका मचाने आई होंडा की ये 2 धांसू बाइक, कीमत ₹8.60 लाख से शुरू

होंडा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड मोटरसाइकिल CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP स्ट्रीट नेकेड बाइक को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि दोनों बाइक धांसू फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में तहलका मचाने आई होंडा की ये 2 धांसू बाइक, कीमत ₹8.60 लाख से शुरू

निकट भविष्य में दमदार बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, होंडा इंडिया ने अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मोस्ट-अवेटेड CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP स्ट्रीट नेकेड बाइक को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने हाल में ही CB650R, CBR650R, CB650R E-क्लच, CBR650R E-क्लच, रेबेल 500 और X-ADV को लॉन्च किया है। आइए एक नजर डालते हैं लॉन्च हुई दोनों बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

इतनी है कीमत

कंपनी ने होंडा CB750 हॉर्नेट को 8.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP की एक्स-शोरूम कीमत 12.36 लाख रुपये है। होंडा ने इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। जबकि बाइक की डिलीवरी जून 2025 तक की जाएगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Honda CB750 Hornet

Honda CB750 Hornet

₹ 8.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0

₹ 1.43 - 1.57 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda SP 125

Honda SP 125

₹ 89,468 - 1.01 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda SP160

Honda SP160

₹ 1.21 - 1.28 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda NX500

Honda NX500

₹ 5.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस हेलमेट में मिलेगा सोलर पैनल, AC वाला फैन, ब्लूटूथ कॉलिंग; कीमत ₹1550

शानदार कलर में मिलेगी बाइक

होंडा CB750 हॉर्नेट दो कलर ऑप्शन मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है। दूसरी ओर होंडा CB1000 हॉर्नेट SP केवल मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक शेड में उपलब्ध होगी जिसमें यूनिक गोल्ड एक्सेंट हैं। बता दें कि होंडा CB750 हॉर्नेट को बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप जबकि CB1000 हॉर्नेट SP को केवल बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

धांसू हैं बाइक के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ, कॉल, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल के लिए Honda RoadSync ऐप को सपोर्ट करता है। होंडा CB750 हॉर्नेट में Showa SFF-BPTM फ्रंट USD फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, प्रो-लिंक स्विंगआर्म, डुअल 296 mm फ्रंट डिस्क और 240 mm रियर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP में Showa SFF-BP फ्रंट फोर्क्स, ओहलिन्स TTX36 रियर सस्पेंशन और ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स के साथ डुअल 310 mm फ्रंट डिस्क हैं।

होंडा cb1000 hornet sp

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा CB750 हॉर्नेट में 755cc इनलाइन ट्विन-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 90.5 bhp की अधिकतम पावर और 75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP में 999cc इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन है जो 155bhp की अधिकतम पावर और 107Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।