किआ क्लैविस vs मारुति XL6 vs हुंडई अल्काजार: जानिए फीचर्स, कीमत और इंजन की पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में किआ कैरेंस क्लैविस के लॉन्च के साथ ही इस सेगमेंट में तगड़ा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है।

भारतीय ग्राहकों के बीच एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में किआ कैरेंस क्लैविस ( Kia Carens Clavis) के लॉन्च के साथ ही इस सेगमेंट में तगड़ा कंपीटीशन देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस एमपीवी का मार्केट में मुकाबला मारुति सुज़ुकी XL6 और हुंडई अल्काजार जैसी कारों से होगा। किआ क्लैविस में ग्राहकों को यूनिक डिजाइन के साथ शानदार केबिन भी मिलेगा। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, आइए एक नजर डालते हैं इस सेगमेंट की दूसरी कारों से तुलना पर।
किआ कैरेंस क्लैविस कीमत
कंपनी ने भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस को 11.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, एमपीवी के टॉप-मॉडल की कीमत 21.50 लाख रुपये तक जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Carens Clavis
₹ 11.5 - 21.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.71 - 14.87 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Alcazar
₹ 14.99 - 21.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia EV9
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति सुजुकी XL6 कीमत
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.83 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये तक जाती है।
हुंडई अल्काजार कीमत
हुंडई अल्काजार की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 21.73 लाख रुपये तक जाती है।
किआ कैरेंस क्लैविस पावरट्रेन
किआ कैरेंस क्लैविस में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट भी मौजूद है।
मारुति सुजुकी XL6 पावरट्रेन
मारुति सुजुकी XL6 में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद है। इसके अलावा, कार में CNG पावरट्रेन का भी ऑप्शन मौजूद है।
हुंडई अलकाजार पावरट्रेन
हुंडई अलकाजर में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 158bhp की अधिकतम पावरट और 253Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।
किआ कैरेंस क्लैविस फीचर्स
किआ कैरेंस क्लैविस में एक 26.62-इंच का पैनोरमिक डुअल डिस्प्ले है जिसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। दोनों वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। वहीं, प्रीमियम फील को बढ़ाने के लिए लेदरेट-रैप्ड डबल डी-कट स्टीयरिंग व्हील, कस्टमाइजेबल 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी XL6 फीचर्स
मारुति सुजुकी XL6 में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वॉयस असिस्टेंट से लैस 7-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स के साथ बेहतर विजिबिलिटी और सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई अल्काजार फीचर्स
हुंडई अल्काजार में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, टच-सेंसिटिव एसी इंटरफेस के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्लीक हॉरिजॉन्टल इंटीग्रेटेड एयर वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, ड्राइवर कंसोल पर एक मैग्नेटिक फोन होल्डर और वॉयस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।