Kia Carens Clavis variants and features explained अर्टिगा छोड़ बना रहे न्यू कैरेंस क्लाविस लेने का प्लान, तो जानिए कौन सा वैरिएंट बेहतर? बाद में पछताना ना पड़े!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carens Clavis variants and features explained

अर्टिगा छोड़ बना रहे न्यू कैरेंस क्लाविस लेने का प्लान, तो जानिए कौन सा वैरिएंट बेहतर? बाद में पछताना ना पड़े!

न्यू किआ कैरेंस क्लाविस को भारत में 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus शामिल हैं। कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। साथ ही, इसमें 8 मोनोटोन कलर मिलेंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
अर्टिगा छोड़ बना रहे न्यू कैरेंस क्लाविस लेने का प्लान, तो जानिए कौन सा वैरिएंट बेहतर? बाद में पछताना ना पड़े!
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ मोटर्स इंडिया ने फाइनली अपनी 2025 कैरेंस क्लाविस को लॉन्च कर दिया है। इस MPV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए तय की गई है। इसे भारत में 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK Plus, HTK Plus (O), HTX और HTX Plus शामिल हैं। कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। साथ ही, इसमें 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, आइवरी सिल्वर ग्लॉस और स्पार्कलिंग सिल्वर मिलेंगे। ऐसे में आपकी जरूरत और मनी के हिसाब से कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा बेहतर है, इनके फीचर्स से समझिए। ताकि बाद में पछताने की नौबत नहीं आए। बता दें कि इसकी सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा।

कीमत: 11.50-13.50 लाख रुपए
कीमत: 11.50-13.50 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5P MT, 1.5D M
फ्रंट और रियर स्किड प्लेट
स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉइलर
कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील (डीजल)
15-इंच ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील (पेट्रोल)
ब्लैक-बेज डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम
ब्लैक-नेवी ब्लू सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
ब्लैक मेटल ट्रिम के साथ इंडिगो-कलर्ड डैशबोर्ड
सेकेंड रो के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल फंक्शन
दूसरी और थर्ड रो AC वेंट
बर्गलर अलार्म के साथ कीलेस एंट्री
सेकेंड रो 60:40 स्प्लिट सीटें स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और टम्बल के साथ
सेकेंड रो सीट बैक फोल्डिंग आर्मरेस्ट (7 सीटर)
थर्ड रो 50:50 स्प्लिट सीटें रिक्लाइनिंग और फुल फ्लैट फोल्डिंग के साथ
मैन्युअल रूप से हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट
सभी पावर्ड विंडो चारों ओर
सनग्लास होल्डर
रियर सनशेड
फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स
टिल्ट एडजस्ट के साथ इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग
4.2-इंच कलर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
12V पावर आउटलेट (फ्रंट)
5 USB टाइप-C पोर्ट
रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट
6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC)
EBD के साथ ABS
ब्रेक असिस्ट
चारों पहियों के लिए डिस्क ब्रेक
2. किआ कैरेंस क्लाविस HTE(O)
कीमत: 12.50-14.55 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5P MT, 1.5D MT, 1.5P टर्बो MT
HTE से ज्यादा फीचर्स
शार्क फिन एंटीना
बिल्ट-इन LED इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
ऑटोमैटिक लाइट कंट्रोल
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
8.0-इंच वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन
दो ट्वीटर के साथ 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
डायनेमिक गाइडलाइन के साथ रियरव्यू कैमरा
ब्लूटूथ और वॉयस रिकग्निशन
3. किआ कैरेंस क्लाविस HTK
कीमत: 13.50-15.52 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5P MT, 1.5D MT, 1.5P टर्बो MT
HTE(O) से ज्यादा फीचर्स
LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
एकीकृत रूफ रेल्स
ब्लैक-बेज डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम
ब्लैक फ़ैब्रिक और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
ब्लैक मेटल ट्रिम के साथ ब्लैक डैशबोर्ड
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
सीट बैक पॉकेट्स (पैसेंजर)
एंटी-पिंच फंक्शन के साथ वन-टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो
बूट लैंप
फ्रंट पार्किंग सेंसर
4. किआ कैरेंस क्लाविस HTK+
कीमत: 15.40-16.90 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5D MT/AT, 1.5P टर्बो MT/DCT
HTK से ज्यादा फीचर्स
LED कनेक्टेड टेल-लैंप
विंडो लाइन पर सैटिन क्रोम फ़िनिश
ऑटो-फ़ोल्डिंग ORVMs
रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर
मोशन सेंसर और रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन के साथ स्मार्ट की
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
क्रूज़ कंट्रोल
चुनने योग्य ड्राइव मोड: इको, नॉर्मल, स्पोर्ट (सिर्फ़ 7DCT/AT)
ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (सिर्फ़ 7DCT/AT)
5. किआ कैरेंस क्लाविस HTK+(O)
कीमत: 16.20-17.70 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5D MT, 1.5P टर्बो MT/DCT
HTK+ से ज्यादा फीचर्स
17-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील
सिंगल-पैन सनरूफ
LED केबिन लाइट
वायरलेस चार्जर
6. किआ कैरेंस क्लाविस HTX
कीमत: 18.40-19.50 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5D MT, 1.5P टर्बो MT/iMT
HTK+(O) से ज्यादा फीचर्स
LED हेडलाइट्स
फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर सैटिन क्रोम फ़िनिश
LED डेटाइम रनिंग लाइट्स में इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल
64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग
बेज-नेवी ब्लू डुअल-टोन इंटीरियर स्कीम और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ (1.5P टर्बो)
सिंगल-पैन सनरूफ (1.5D)
इंफोटेनमेंट/टेम्परेचर कंट्रोल स्वैप स्विच
किआ कनेक्ट कंट्रोल के साथ ऑटो-डिमिंग IRVM
स्टीयरिंग व्हील के लिए टेलीस्कोपिक एडजस्ट
कप और डिवाइस होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल
सभी विंडो के लिए वॉयस कमांड के साथ ऑटो अप/डाउन
स्मार्ट की के ज़रिए सभी विंडो अप/डाउन
सेंटर कंसोल में कूल्ड कपहोल्डर
सेकेंड रो के लिए कूल्ड कैन होल्डर
सेकेंड रो के लिए LED पर्सनल लैंप
मोबाइल के साथ डुअल-कैमरा डैशकैम ऐप
सैट-नेव और किआ कनेक्ट के साथ 12.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन
12.25 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट
AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा
7. किआ कैरेंस क्लाविस HTX+
कीमत: 19.40-21.50 लाख रुपए
इंजन और गियरबॉक्स विकल्प: 1.5P टर्बो MT/iMT/DCT
HTX से ज्यादा फीचर्स
स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और टम्बल (6 सीटर) के साथ सेकेंड रो की कैप्टन सीटें
किआ लोगो प्रोजेक्शन के साथ रियर डोर स्पॉट लैंप
वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें
4-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
रेन-सेंसिंग वाइपर
पहली पंक्ति की पैसेंजर सीट स्लाइडिंग लीवर
मोबाइल ऐप के साथ डुअल-कैमरा डैशकैम (सिर्फ़ iMT और MT)
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
पैडल शिफ्टर्स (DCT)
20 के साथ लेवल 2 ADAS सूट कार्य (केवल DCT)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।