वाराणसी में पागल कुत्ते का आतंक, मंडलीय अस्पताल के गेट पर ही दौड़ा-दौड़ाकर 18 को काटा
वाराणसी में कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के गेट पर एक पागल कुत्ते ने 18 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट लिया है। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। किसी तरह डंडे से मारकर कुत्ते को भगाया गया। दूसरे इलाके में भी उसने कई लोगों को शिकार बनाया है।

वाराणसी में पागल कुत्ते का आतंक सामने आया है। यहां के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के गेट पर ही उसने 18 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट लिया। अचानक हुए हमले से भीड़-भाड़ वाले इलाके में अफरातफरी मच गई। सभी ने मंडलीय अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया और एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगावाया। फिलहाल कुत्ते को पकड़ा नहीं जा सका है। इससे आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है।
बताया जाता है कि कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल के गेट संख्या चार के पास गुरुवार की शाम कुछ लोग चाय की दुकान के पास खड़े बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान लोहटिया की ओर से आए एक कुत्ते ने अचानक दो तीन लोगों पर हमला कर दिया। दुकानदार ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की और उस पर पानी फेंका तो वह और आक्रामक हो गया। उसने आसपास खड़े लोगों पर भी हमला कर दिया। कुत्ते से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अपरातफरी मच गई। इस बीच कुत्ते के सामने जो भी आया सभी को उसने दांत मार दिया। इस पर कुछ लोगों ने डंडा लेकर उसे दौड़ाया तो पियरी की तरफ भाग निकला।
तब तक 18 लोगों को उसने अपना शिकार बना लिया था। कई लोगों के बड़ा घाव भी हो गया। तत्काल सभी लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पाताल में पहुंचे। वहां इलाज कराने के साथ ही एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगवाया।
पीड़ितों में हनुमान फाटक के रेयाज अहमद, कैमूर (बिहार) के सुदामा, दुर्गाकुण्ड के समीर, खैरा गांव के सोनू गुप्ता, पियरी के आत्मा प्रसाद, चांदमारी के शनि सिंह, छेदी, मोतीलाल समेत 14 लोग शामिल हैं। बताया जाता है कि मंडलीय अस्पताल से भगाने के बाद पियरी और बेनियाबाग इलाके में भी उसने कई लोगों को काटा है। इनमें प्रयागराज के व्यापारी मोहम्मद इरशाद, बरेका निवासी सेराज, औरंगाबाद निवासी राज जायसवाल ने मण्डलीय अस्पताल में आकर इलाज करवाया।
मंडलीय अस्पताल में एक साथ इतने लोगों के एक ही कुत्ते के काटने से पहुंचने से डॉक्टर भी हैरान रह गए। सभी का बारी-बारी से प्राथमिक इलाज और इंजेक्शन लगाया गया। कुत्ते का शिकार होने वालों में किशोर, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं।