chhah bachchon ki maa bhanje ke sath pharar pati ne lagaee police se guhaar up ke unnao me ghtna छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, पति ने लगाई एसपी से गुहार, यूपी के उन्नाव में रिश्ते हुए तार-तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newschhah bachchon ki maa bhanje ke sath pharar pati ne lagaee police se guhaar up ke unnao me ghtna

छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, पति ने लगाई एसपी से गुहार, यूपी के उन्नाव में रिश्ते हुए तार-तार

यूपी के उन्नाव से अवैध संबंधों और मामी-भांजे के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार हो गई है। इससे दुखी पति अपने सभी बच्चों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।

Yogesh Yadav उन्नाव, संवाददाताThu, 22 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार, पति ने लगाई एसपी से गुहार, यूपी के उन्नाव में रिश्ते हुए तार-तार

यूपी में अब छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार हो गई है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों ने रोकटोक की भी कोशिश की थी। इसके बाद भी दोनों एक दूसरे के बिना रहने को तैयार नहीं हुए और फरार हो गए। पत्नी के इस तरह भाग जाने से परेशान पति अपने सभी छह बच्चों को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचा। भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। सीओ सिटी को लिखित शिकायत देते हुए पत्नी को वापस दिलवाने की मांग की। पति ने पत्नी पर घरेलू सामान और जेवरात भी चुराकर ले जाने का आरोप लगाया है।

पति हसीन अहमद ने बताया कि कानपुर नगर थाना बिठूर का रहने वाला भांजा छोटू अक्सर उसकी घर आता जाता था। इस दौरान उसकी नजदीकियां उसकी पत्नी शहजादी से हो गई। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो विरोध भी हुआ। इसके बाद भी दोनों नहीं मिलते रहे। इसी बीच 4 मई की दोपहर भांजा मेरे पत्नी को बहला कर भगा ले गया। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि छोटू ने उसकी पत्नी को बहका कर न केवल घर से भगाया, बल्कि जाते समय वह अपने साथ कीमती जेवर व सामान भी ले गई। उसके छह बच्चे हैं। जिनका पालन पोषण वह अब खुद कर रहा है। उसकी पत्नी अचानक सब कुछ छोड़कर चली गई। जिससे परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

ये भी पढ़ें:बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें:होटल में सेक्स रैकेट पकड़ाया, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार,शक्तिवर्धक दवाएं मिलीं
ये भी पढ़ें:शादी के सात दिन बाद ही पति को छोड़ देवर संग रहने की जिद, मजबूरी में परिवार तैयार

पति ने आरोप लगाया कि पत्नी अपने साथ शादीशुदा बड़ी बेटी साजिया का भी पूरा जेवर उठाकर ले गई है। इसके अलावा पीड़ित के घर में रखे बीस हजार रुपये नगद और उसकी मां के कीमती जेवरात भी साथ ले जाने की बात कही है। मामले को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी सोनम सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग की कि उसकी पत्नी को बरामद कर लाया जाए और भांजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |