कांग्रेस निष्क्रिय इकाइयों को सक्रिय करेगी
Varanasi News - वाराणसी में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निष्क्रिय इकाइयों को सक्रिय करने और 100 दिन में पुनर्गठन का लक्ष्य रखा गया। आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से गुरुवार को मैदागिन स्थित राजीव भवन में संगठन की बैठक बुलाई गई। इसमें निष्क्रिय इकाइयों को सक्रिय कर 100 दिन में पुनर्गठन का लक्ष्य रखा गया। इसके साथ ही आगामी चुनावों की रणनीति भी बनाई गई। बैठक में सभी निवर्तमान पदाधिकारी, फ्रंटल संगठन, प्रकोष्ठों के अध्यक्षण फ्रंटल संगठन और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, एआईसीसी-पीसीसी सदस्य आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष और वाराणसी क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना, जनमुद्दों पर कार्यक्रम और जनांदोलनों पर बैठक में चर्चा की गई।
इस दौरान प्रदेश कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, पार्षद दल नेता गुलशन अली, डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अरुण सोनी, फ़साहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह, अफरोज अंसारी, सैय्यद हसन, मयंक चौबे, अनुराधा यादव, खालिद सिद्दीकी, विनोद सिंह कल्लू, प्रमोद वर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, मनोज यादव, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष मोरोलिया, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।