SSB Holds Coordination Meeting with Villagers in Maharajganj to Combat Illegal Activities सीमाई ग्रामीणों के साथ एसएसबी ने की समन्वय बैठक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSSB Holds Coordination Meeting with Villagers in Maharajganj to Combat Illegal Activities

सीमाई ग्रामीणों के साथ एसएसबी ने की समन्वय बैठक

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी के

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
सीमाई ग्रामीणों के साथ एसएसबी ने की समन्वय बैठक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीओपी हरदीडाली परिसर में हरदीडाली गांव के ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक हुई। इसमें सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। हरदीडाली के निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने बताया कि सीमा पार से आने वाले कही भी कोई अनजान व्यक्ति दिखे तो तुरंत हमे सूचित करें। सीमा पर आने जाने वाले कोई भी अपरिचित व्यक्ति दिखता है तो इसके बारे में सशस्त्र सीमा बल को तुरंत बताएं। आपसी तालमेल व सहयोग के विषय पर चर्चा की गई। सीमा पर अवैध तस्करी रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीण के साथ सहयोग तथा सूचना के आदान-प्रदान के बारे में चर्चा की गई।

एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही साथ स्थानीय महिलाओं को बताया गया कि सीमावर्ती युवतियों के शिक्षा, खेल व अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। इस दौरान दीनानाथ गुप्ता, गजेन्द्र पासवान, रघुनाथ प्रसाद, दयाशंकर चौधरी, हमीद खान, बेचन मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।