पति, सास, ससुर व अन्य पर दहेज मांगने, मारपीट का आरोप
रांची में अपूर्वा ने अपने पति शशांक कुमार और ससुराल वालों पर दहेज मांगने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। 2023 में विवाह के बाद से पति ने...

रांची, वरीय संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया हेसाग डॉन बॉस्को देवी मंदिर मार्ग में रहने वाली अपूर्वा ने पति व ससुराल वालों पर दहेज मांगने, मारपीट और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर पति शशांक कुमार, ससुर सतीश झा, सास बिंदु देवी, ननद अनामिका झा व देवर निशांत कुमार के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में आठ दिसंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर में न्यू दरबार कॉलोनी में रहने वाले शशांक से विवाह हुआ था। मायका पक्ष के लोगों ने सामर्थ्य के मुताबिक सबकुछ देकर विदा किया था।
विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति ने प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया। मुंबई में नौकरी कर रहे पति ने वहां रहने के दौरान मकान का किराया से लेकर तमाम तरह का खर्च पीड़िता से कराता था। इसके अलावा हर माह 20 हजार रुपये अपने खाता में अलग से मंगा लेता था। प्रताड़ना बढ़ने के बीच कई बार सामाजिक तौर पर आपसी सुलह का प्रयास किया गया, जो विफल रहा। आरोप है कि पिछले 17 मई को सभी नामजद ने पिता, मां समेत मायका पक्ष के अन्य लोगों को अपशब्द कहे व जान से मार डालने की धमकी दी। इधर केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।