World Turtle Day Importance of Aquatic Life Conservation in Varanasi पर्यावरण संरक्षण में जलीय जीवों की भूमिका अहम: कुलपति, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWorld Turtle Day Importance of Aquatic Life Conservation in Varanasi

पर्यावरण संरक्षण में जलीय जीवों की भूमिका अहम: कुलपति

Varanasi News - वाराणसी के सारनाथ में विश्व कछुआ दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलपति वांगचुक दोर्जे नेगी ने जलीय जीवों के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कछुआ गंगा नदी को साफ रखने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 24 May 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण में जलीय जीवों की भूमिका अहम: कुलपति

वाराणसी, सारनाथ (वाराणसी)। हिटी पर्यावरण संरक्षण में जलीय जीवों की भूमिका अहम है। इसलिए जलीय जीवों का रक्षा करना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। यह बात केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के कुलपति वांगचुक दोर्जे नेगी ने शुक्रवार को सारनाथ के डियर पार्क में विश्व कछुआ दिवस पर वन विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि कछुआ जीवनदायिनी गंगा नदी को साफ करने में मदद करता है। हम एक-दूसरे पर निर्भर हैं। हमारा जीवन पर्यावरण पर आधारित है। इसकी रक्षा करना समाज के प्रत्येक लोगों की जिम्मेदारी है। नई पीढ़ियों को इनके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि आईआईटी बीएचयू के कुलसचिव डॉ. राजन श्रीवास्तव ने कहा कि कछुआ जलीय प्रदूषण को दूर करने में हमारी मदद करते हैं। वन संरक्षक रवि सिंह ने कहा कि कछुआ विश्व की सबसे पुरानी प्रजातियों में से एक है। कछुआ स्वस्थ्य के पर्याय के संकेतक माने जाते हैं। खाद्य शृंखला में अहम स्थान है। इसके पूर्व वन विभाग वाराणसी की ओर से विलुप्त हो रहे वन्य जीव कछुआ की तस्करी को रोकने एवं उनके जीवन रक्षा करने पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, उप निरीक्षक राजबहादुर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l संचालन जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन नवनीत मिश्रा ने किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र यादव, अमित दुबे, रामधन यादव, बृजेश, इशू, अजय आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।