उत्तराखंड में बरसात के बाद गदेरे के उफान पर आने से बहीं गाड़ियां, चारधाम यात्रा पर कितना असर? VIDEO
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार देर रात हुई भारी बरसात के बाद नदियां, नाले और गदेरे उफान पर आ गए। अगस्त्यमुनि विजयनगर गदेरे में रात को भारी बरसात के कई बाइकें और टू-व्हीलर गदेरे में बह गईं। चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही हैं।

उत्तराखंड में तेज बारिश ने एक बार फिर जमकर कहर बरपाया है। रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार देर रात हुई भारी बरसात के बाद नदियां, नाले और गदेरे उफान पर आ गए। अगस्त्यमुनि विजयनगर गदेरे में रात को भारी बरसात के कई बाइकें और टू-व्हीलर गदेरे में बह गईं। तेज हवाएं चलने से कई पेड़ भी उखड़ गए हैं।
मौसम विभाग की ओर से 24 मई से अगले एक से दो दिनों तक बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर, केदारनाथ सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। हालांकि, राहत की बात रही कि तेज बरसात से किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लोगों के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुछ ही मिनटों की बारिश के बाद गदेरे उफान पर आ गए थे।
गदेरे का बरसाती पानी सड़कों पर बहने लगा था। बरसाती पानी घरों और दुकानों के अंदर भी घुस गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरसाती पानी की वजह से बाइकें और अन्य टू-व्हीलर भी बह गए, जिससे काफी नुकसान भी हुआ। जिला प्रशासन की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
राहत व बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है। किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया कि केदारनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी तेज बारिश के बाद चमोली जिले में गदेरे उफान पर आ गए थे। गदेरों में बरसाती पानी भरने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।
मौसम विभाग का 24 मई से बारिश-ओलावृष्टि पर ऑरेंजं अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कई जिलों में 24 मई से बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, रुद्रप्रयाग आदि जिलों में अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पर्वतीय रूटों पर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान वह सतर्क रहें।देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार आदि जिलों में तेज हवाएं चलने पर भी अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के चारधाम यात्रा रूट पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को विशेषतौर से सतर्क रहने को कहा गया है।
केदारनाथ यात्रा पर नहीं पड़ा कोई असर
रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार देररात बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश के बाद गदेरे उफान पर आ गए हैं हालांकि, राहत की बात रही कि बारिश की वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, केदारनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस-प्रशासन की ओर से से केदारनाथ रूट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।
संवेदनशील इलाकों में विशेषतौर से निगरानी रखी जा ही है। इसी के साथ ही तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम या फिर चारधाम हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत ही संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।