Deoria CC Road Drain Construction Over 25 Luxurious Houses Facing Demolition आलीशान मकानों को तोड़ने के लिए इंजीनियर तलाश रहे मकान मालिक, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria CC Road Drain Construction Over 25 Luxurious Houses Facing Demolition

आलीशान मकानों को तोड़ने के लिए इंजीनियर तलाश रहे मकान मालिक

Deoria News - देवरिया में सीसी रोड पर नाले के निर्माण के चलते 25 से अधिक आलीशान भवनों को तोड़ने का नोटिस मिला है। भवन स्वामी इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं। प्रशासन ने निर्माण को तेजी से पूरा करने के लिए कार्रवाई तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 24 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
आलीशान मकानों को तोड़ने के लिए इंजीनियर तलाश रहे मकान मालिक

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर हो रहे नाला निर्माण के जद में आने वाले भवनों में 25 से अधिक आलीशान मकान शामिल हैं, जिसे तोड़ने के लिए भवन स्वामी इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं। गुरूवार को मिले नोटिस के बाद खलबली और तेज हो गई है, वहीं जिन भवन के मालिको का नाम पालिका को नही पता है उनके भवन पर फर्म के नाम से ही नोटिस चस्पा कर दिया गया है। शहर में जल निकासी के लिए सीसी रोड पर जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

नाले निर्माण कार्य को कतरारी मोड़ से शुरू कर रामनाथ देवरिया मोहल्ले तक नाले के दोनों दीवारों की ढलाई कर खड़ी कर ली गई। वहीं बरसात को देखते नाले के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है और नाले के निर्माण में बाधक बन रहे पक्के निर्माण को पुराने नाले से ढाई से तीन मीटर अंदर तक तेजी के साथ नोटिस देने के साथ ही भवन स्वामियों से ही तुड़वा रही है। जिससे सीसीरोड पर नाले के किनारे बने भवन के मालिकों में खलबली मची हुई है, नाला निर्माण में सीसीरोड पर 135 भवनों के पक्के निर्माण पड़ रहे हैं, जिसमें 25 से अधिक बड़े भवन भी शामिल हैं। ऐसे में बड़े भवनों के मालिकों को उनके भवन के अधिक क्षतिग्रस्त होने की चिंता है, जिससे कई मालिक अपने भवनों इंजीनियरों की निगरानी में तोड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि एक भवन स्वामी द्वारा मुंम्बई से इंजीनियर बुलवाया गया था, जिसे इंजीनियरों ने तोड़ने वाले हिस्से का निरीक्षण भी किया है। पिछले पांच दिनों से खुद के आशियाने पर हथौड़ा चलवा रहे भवन स्वामी प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद पिछले पांच दिनों से भवन स्वामी अपने ही आशियाने पर हथौड़ा चलवा रहे हैं। नाला निर्माण के जद में आने वाले भवन व चाहरदीवारी पर मजदूर हथौड़ा व हैमर चलाकर उसे तोड़कर हटा रहे हैं। गुरूवार को भी सीसी रोड पर कई मकानों को तोड़ा जा रहा था, उनके क्षतों पर लगातार हैमर के चलने की आवाज सुनाई दे रही थी। वहीं पक्के निर्माण टूटने के साथ ही आगे अब नाला निर्माण के लिए गड्ढा भी खोदा जाने लगा है, गुरूवार को जेसीबी से नाले की खुदाई भी शुरू हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।