घुसपैठ की आशंका से सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां चौकस
Maharajganj News - भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अराजक तत्व नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस द्वारा आईडी चेक और वाहनों...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार कुछ अराजक तत्व नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। हर आने-जाने वालों की आईडी चेक हो रही है और वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। महाराजगंज जिले में नेपाल से लगी 84 किमी की सीमा पूरी तरह खुली है। सोनौली, ठूठीबारी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल पुलिस और पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस के साथ समन्वय कर सुरक्षा बलों द्वारा सीमा पर आने जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।
सोनौली बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी को भी बिना आईडी की जांच के भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। दो नंबर गली से भी हर आने-जाने वालों को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस गंभीरता से चेक कर रही है। बिना आईडी के किसी को एंट्री नहीं मिल रही है। घुसपैठ का मिला है इनपुट ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार पहले भी इस सीमा से आतंकी प्रवेश करते हुए पकड़े जा चुके हैं। एक बार फिर इस तरह का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद से ही इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वालों की आईडी चेक की जा रही है। बिना तलाशी किसी वाहन को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। जयप्रकाश त्रिपाठी, सीओ-नौतनवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।