Alert in Maharajganj Following Bird Flu Detection in Gorakhpur Zoo बर्ड फ्लू के लिए जिले में हुई 133 सैम्पलिंग, स्थिति सामान्य, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsAlert in Maharajganj Following Bird Flu Detection in Gorakhpur Zoo

बर्ड फ्लू के लिए जिले में हुई 133 सैम्पलिंग, स्थिति सामान्य

Maharajganj News - गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू मिलने के बाद महराजगंज में एहतियात बरती जा रही है। 133 मुर्गियों के सैम्पल भेजे गए, लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। मुर्गे के दाम स्थिर हैं और बिक्री में कोई कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू के लिए जिले में हुई 133 सैम्पलिंग, स्थिति सामान्य

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू व कौआ में संक्रमण मिलने के बाद महराजगंज में भी पशुपालन विभाग चौकन्ना हो गया है। जिले से कई मुर्गी फार्मों से कुल 133 मुर्गियों का सैम्पल भेजा गया, लेकिन जिले राहत वाली बात है कि जिले में कहीं कोई संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुर्गे के रेट में भी कोई अंतर नहीं है और पहले की तरह की खूब बिक्री हो रही है। एहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग लगातार जांच व साफ-सफाई कराने में जुटा है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू मिलने के बाद महराजगंज में भी अलर्ट घोषित हो गया।

आनन-फानन में संक्रमण की जांच व रोकथाम की कार्यवाही शुरू हो गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने तहसीलवार पशु चिकित्साधिकारियों की टीम गठित कर नजर बनाए रखने व जांच करने का निर्देश दिया। फागिंग व साफ सफाई भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया। महराजगंज में करीब 25 से अधिक पोलिट्री फार्म हैं। इसमें से 133 मुर्गियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। लेकिन अब तक किसी में खतरे वाली बात नहीं है। इससे जिला अब तक सेफ है। हालांकि विभाग लगातार सफाई व फागिंग करा रहा है। तहसीलों में त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) भी भमणशील है। प्रत्येक टीम में एक उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, अनुचर आदि शामिल हैं। अभी सेफ हैं गोसदन व मुर्गी फार्म जिलेके सभी गोसदन, गोआश्रय स्थलों, गो संरक्षण केंद्रों, कान्हा हाउस व पोल्ट्री फार्मों पर जरूरी दवाओं को छिड़काव कराया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम मुर्गी फार्मो व गोशालाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। यहां किसी पशु में फ्लू जैसा लक्षण नहीं आया है। ये दिखते ही पशु पालन विभाग से सम्पर्क करें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद ने बताया कि बर्ड फ्लू के लक्षण में खांसी, बुखार, गले में खराश, छींक, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेट की समस्या हैं। संक्रमित जानवरों व पक्षियों के सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है। ऐसे में ये लक्षण दिखते ही मुर्गी फार्म संचालक व गोसदन के जिम्मेदार तुरंत पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करें या या विभाग को सूचित करें। मुर्गे के रेट में कोई अंतर नहीं गोरखपुर में बर्ड फ्लू मिलने के बाद भी महराजगंज में बर्ड फ्लू को लेकर मुर्गी फार्मों पर कोई डर नहीं है। यही कारण है कि बीते दो माह से मुर्गा के रेट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। दो माह पहले भी मुर्गा को रेट 230 से 240 रुपये प्रति किलो था और आज भी यही रेट बिक रहा है। गोरखपुर में बर्ड फ्लू को देखते हुए जिले में अलर्ट कर दिया गया है। हर तहसील में आरआरटी गठित कर दिया गया है। सभी पोल्ट्री फार्मो व गोसदनों में दवाओं का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। 133 सैम्पल भेजा गया, लेकिन इसमें खतरे वाली बात कोई नहीं है। डॉ. हौंसला प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।