Cultural Celebration Shiv Maa Pauri Fair and Chhau Dance in Sarjomahatu Village सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चल दिखायी भक्ति, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCultural Celebration Shiv Maa Pauri Fair and Chhau Dance in Sarjomahatu Village

सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चल दिखायी भक्ति

चक्रधरपुर के सरजोमहातु गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति द्वारा दो दिवसीय मेला और छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सांसद जोबा माझी ने भाग लिया और भक्तों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 24 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
सरजोमहातू में भक्तों ने अंगारों पर चल दिखायी भक्ति

चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केनके पंचायत के सरजोमहातु गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शनिवार को समापन समारोह में सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इस दौरान सांसद ने मेला का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। समापन के मौके पर महिला एवं पुरूष भक्त भक्ति में झूमते रहे। पुरूष भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चल भक्ति दिखायी। सांसद जोबा माझी ने कहा सरजोमहातु मेला क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला है। वर्षो से भक्त अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हैं। इसके अलावा कहा कि छऊ नृत्य हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

संस्कृति, भाषा और रीति रिवाज को संरक्षित करने की आवश्यकता हैं। इससे पूर्व शुक्रवार की पूरी रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे। मेला में विभिन्न प्रकार के दुकानों के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।