गौवंश वध की सूचना पर पकड़े युवक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
दुग्धा में टाटा स्टील की बंद पड़ी कंपनी में गौवंश काटे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की। पिछले कुछ दिनों से आस-पास के गांवों से गौवंश चोरी की...

दुग्धा स्थित टाटा स्टील (वल्लभ) की बंद पड़ी कंपनी में गौवंश काटे जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गौवंश वध की सूचना पर रंगेहाथ एक युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आस-पास के गांवों से लगातार गौवंश की चोरी हो रही है। उसे काटकर अन्यत्र भेजे जा रहे हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आक्रोशित काफी संख्या में ग्रामीणों ने बंद वल्लभ स्टील कंपनी परिसर में घुस गया। ग्रामीणों के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे।
ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर गम्हरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि गौवंश ट्रेन से कट गया था जिसे कुछ लड़के उठा ले गए थे। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।