Monsoon 2025: 8 दिन पहले ही भारत पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने कर दिया केरल में एंट्री का ऐलान
Monsoon 2025: मॉनसून केरल पहुंच गया है। शनिवार को IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ऐलान किया है। खास बात है कि आमतौर पर 1 जून को दस्तक देने वाली बारिश 2025 में 8 दिन पहले ही केरल पहुंच चुकी हैं।

Monsoon Arrival in India: मॉनसून केरल पहुंच गया है। शनिवार को IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ऐलान किया है। खास बात है कि आमतौर पर 1 जून को दस्तक देने वाली बारिश 2025 में 8 दिन पहले ही केरल पहुंच चुकी हैं। हालांकि, मौसम विभाग पहले ही संभावनाएं जता चुका था कि इस बार मॉनसून जल्दी आएगा। बीते कई दिनों से भारत के अधिकांश राज्य बारिश का सामना कर रहे हैं।
IMD ने लिखा, 'दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज 24 मई 2025 को केरल में दस्तक दे चुका है, जिसकी सामान्य तारीख 1 जून है। इसके चलते दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य तारीख से 8 दिन पहले ही केरल पहुंच चुका है। साल 2009 में 23 मई को आने के बाद अब यह पहली बार है, जब मॉनसून केरल इतनी जल्दी आया है।' साल 2024 में मॉनसून ने 30 मई को दस्तक दी थी।
आईएमडी ने हाल ही में यह भी बताया कि अगले दो दिनों में राज्य में मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है और अगले सात दिनों के दौरान केरल में भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि, जानकारों का यह भी कहना है कि अगर मॉनसून समय से पहले केरल पहुंचा, तो यह जरूरी नहीं है कि बारिश अन्य राज्यों में भी समय से पहले पहुंचेगी।
विभाग ने बताया है कि साल मॉनसून साल 2023 में 8 जून, 2022 में 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में 1 जून, 2019 में 8 जून, 2018 में 29 मई, 2017 में 30 मई, 2016 में 8 जून, 2015 में 5 जून, 2014 में 6 जून, 2013 में 1 जून, 2012 में 5 जून, 2011 में 29 मई और 2010 में 31 मई को केरल में पहुंचा था।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।