Rahul Gandhi meets ailing Jammu Kashmir ex Governer Satya Pal Malik at RML Hospital अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सच की लड़ाई में साथ, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRahul Gandhi meets ailing Jammu Kashmir ex Governer Satya Pal Malik at RML Hospital

अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सच की लड़ाई में साथ

बीते गुरुवार CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके 2 निजी सचिवों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर जारी कर लिखा था कि उनकी हालत खराब है और वह लोगों से बात कर पाने में असमर्थ हैं।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सच की लड़ाई में साथ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह सत्य की लड़ाई में मलिक के साथ खड़े हैं। इससे पहले वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल पहुंचे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस नेता ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी सेहत को लेकर चर्चा भी की।

राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी से मिलकर उनका हालचाल जाना। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सत्य की इस लड़ाई में मैं उनके साथ खड़ा हूं।”

बता दें कि किडनी की बीमारी से जूझ रहे मलिक को 11 मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह डायलिसिस पर हैं। सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को स्वयं इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खराब है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस वक्त किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:CBI की चार्जशीट के बीच अस्पताल पहुंचे सत्यपाल मलिक, बोले- हालत बहुत खराब है
ये भी पढ़ें:सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI की चार्जशीट, अस्पताल से डाली फोटो; लिखा- हालत खराब
ये भी पढ़ें:सत्यपाल मलिक का भी उठा राहुल गांधी से भरोसा, बोले- ममता या उद्धव को बनाओ नेता

इससे पहले गुरुवार को ही भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक, उनके 2 निजी सचिवों सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सत्यपाल मलिक को किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े करप्शन के मामले में नामजद बनाया गया है। सीबीआई ने इस परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपए के सिविल कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सत्यपाल मलिक के खिलाफ विशेष अदालत के सामने चार्जशीट फाइल की है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।