अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने पहुंचे राहुल गांधी, कहा- सच की लड़ाई में साथ
बीते गुरुवार CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके 2 निजी सचिवों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर जारी कर लिखा था कि उनकी हालत खराब है और वह लोगों से बात कर पाने में असमर्थ हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह सत्य की लड़ाई में मलिक के साथ खड़े हैं। इससे पहले वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल पहुंचे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस नेता ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी सेहत को लेकर चर्चा भी की।
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी से मिलकर उनका हालचाल जाना। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सत्य की इस लड़ाई में मैं उनके साथ खड़ा हूं।”
बता दें कि किडनी की बीमारी से जूझ रहे मलिक को 11 मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह डायलिसिस पर हैं। सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को स्वयं इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत खराब है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस वक्त किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं।
इससे पहले गुरुवार को ही भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक, उनके 2 निजी सचिवों सहित 4 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सत्यपाल मलिक को किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े करप्शन के मामले में नामजद बनाया गया है। सीबीआई ने इस परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपए के सिविल कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सत्यपाल मलिक के खिलाफ विशेष अदालत के सामने चार्जशीट फाइल की है।