सफाईकर्मियों के वेतन का भुगतान हुआ शुरू
सहरसा में आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाईकर्मियों को दो महीने के बकाया वेतन का भुगतान शुरू हो गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड पार्षदों से सत्यापन के बाद सफाईकर्मियों की बकाया राशि का भुगतान किया गया।...

सहरसा, हिन्दुस्तान टीम। दो माह का बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाईकर्मियों को शुक्रवार से वेतन मिलना शुरू हो गया है। नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि वार्ड पार्षदों से सत्यापित कराकर आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाईकर्मियों की दो माह के बकाया वेतन राशि का भुगतान किया गया है। अब तक पांच वार्ड के आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम किए सफाईकर्मियों के बकाया राशि का भुगतान किया गया है। बचे वार्ड के वार्ड पार्षद भी अपने-अपने वार्ड में कार्यरत रहे आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाईकर्मियों का सत्यापन कर देंगे तो उन्हें भी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लौटाने की कवायद में जुटे हैं। जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा। सुव्यवस्थित तरीके से नियमित रूप से शहर की सफाई हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी विभागीय स्तर से साफ सफाई और कूड़े का उठाव कार्य किया जा रहा है। नगर निगम के 266 सफाईकर्मियों के जरिए साफ सफाई और कूड़ा उठाव कार्य कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।