Cannes 2025: आलिया भट्ट का रेड कार्पेट पर दूसरा लुक, लेकिन क्यों निराश रहे ज्यादातर फैंस?
Alia Bhatt in Cannes Film Festival 2025: आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरा लुक लिया तो सभी की नजरें उन्हीं पर थीं, लेकिन फैंस को आलिया भट्ट खास इम्प्रेस नहीं कर पाई। जान लीजिए वजह।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने दूसरे दिलकश लुक से फैंस का दिल जीता। आलिया भट्ट ने इस इवेंट में लॉरियल पेरिस की पहल के लिए पोज दिया जो लाइट्स ऑन वूमन्स वर्थ के तहत शुरू किया गया था। आलिया भट्ट इससे पहले आइवरी-न्यूड शिआपरेली ड्रेस में रेड कार्पेट पर चहलकदमी करती नजर आई थीं और इसे उनके कान में सबसे शानदार लुक्स में से एक माना गया। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के नए लुक की तस्वीरें वायरल हैं।
आलिया भट्ट का कान फेस्टिवल में अंदाज
आलिया भट्ट ने साल 2024 में लॉरियल की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट को जॉइन किया था। अभी तक ऐश्वर्या राय ही अकेली इस ब्रांड को रिप्रेजेंट करती रही थीं, लेकिन फिर आलिया भट्ट का इसके साथ जुड़ना नई एनर्जी दे गया। बात आलिया भट्ट के आउटफिट की करें तो रिया कपूर का डिजाइन किया हुआ यह आउटफिट आलिया भट्ट को काफी स्लीक लुक दे रहा था। गाउन के ऊपरी भाग में ब्लू कलर के जेमस्टोन लगाए गए हैं और बाकी के गाउन को छोटे-छोटे चमकदार स्टोन्स से सजाया गया है।
आलिया भट्ट ने चुना नो मेकअप वाला लुक
आलिया भट्ट के इस डिजाइनर आउटफिट ने इवेंट में सभी का ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने इस ब्यूटिफुल गाउन के साथ मैचिंग कलर के ब्लूस्टोन इयर रिंग्स पहने थे। इसके अलावा उन्होंने सिर पर भी एक डायमंड रिंग पहनी थी। एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी करने का तय किया था जिसमें उन्होंने ना तो कोई बोल्ड लिपस्टिक लगाई और ना ही हाई कलर टोन लिया। बात कमेंट सेक्शन की करें तो हर कोई उनके लुक पर फिदा दिखा लेकिन कुछ फैंस उनसे निराश दिखाई पड़े। आलिया के बारे में एक बात है कि वह हमेशा अंडर कॉन्फिडेंट दिखती है।
कमेंट बॉक्स में निराश नजर आए कई फैंस
एक यूजर ने लिखा कि आलिया हमेशा ही अपनी जगह छोड़कर भागने के लिए तैयार दिखती है तो वहीं दूसरी ने लिखा- वह कभी भी इन कमाल के आउटफिट्स के साथ वो कमाल नहीं कर पाती है जो करवा पॉसिबल है। एक यूजर ने जहां इस लुक पर कॉपी किए जाने का आरोप लगा दिया और कहा कि यह बेबो (करीना कपूर) के रेड सी फेस्टिवल लुक की कॉपी है तो किसी ने लिखा- जाहिर तौर पर लुक कमाल का है, लेकिन उसमें कॉन्फिडेंस की कमी नजर आ रही है। मेरा मतलब उसके सभी आउटफिट कमाल रहे हैं, लेकिन कुछ था जो मिसिंग था, और वह है उसका एटिट्यूड। एक अन्य फॉलोअर ने लिखा- वो ऊम्फ फैक्टर मिसिंग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।