Jammu Kashmir State Investigation Agency raids dismantle sleeper cells disrupt terror networks जम्मू-कश्मीर में SIA का बड़ा ऐक्शन, आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए 18 ठिकानों पर छापेमारी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir State Investigation Agency raids dismantle sleeper cells disrupt terror networks

जम्मू-कश्मीर में SIA का बड़ा ऐक्शन, आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए 18 ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने किश्तवाड़ जिले के उस इलाके का दौरा किया, जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद हो गया था जबकि चार आतंकवादियों के अब भी इलाके में छिपे होने की आशंका है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में SIA का बड़ा ऐक्शन, आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए 18 ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर की स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की। एसआईए की ओर से के चार जिलों में 18 स्थानों पर छापेमारी की गई, ताकि स्लीपर सेल्स को ध्वस्त किया जाए और आतंकी नेटवर्क को तोड़ा जा सके। SIA की स्पेशल टीमों ने स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट के सहयोग से एक साथ यह कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आधिकारिक बयान के अनुसार, छापेमारी में 18 में से 12 स्थान पूंछ जिले के सूरनकोट उपमंडल में और तीन हवेली तहसील से थे। इसके अलावा राजौरी जिले के राजौरी शहर, उधमपुर के रामनगर और रामबन में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें:हिन्दुओं में तो मोक्ष है... वक्फ पर तीन दिनों की सुनवाई में क्यों बोले CJI गवई
ये भी पढ़ें:एक जमानत याचिका पर 27 बार स्थगन! हाई कोर्ट का रवैया देख भड़क गए CJI गवई

बयान में कहा गया, 'कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। यह सामग्री वर्तमान में जांच के दायरे में है और आगे की तफ्तीश जारी है।' SIA ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए जम्मू स्थित अपने मुख्यालय में तलब किया है। वहीं, किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए शुरू किया गया तलाशी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किश्तवाड़ जिले में सिंहपोरा-चतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन त्राशी शुरू किया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।

घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज

सीनियर अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में तीन से चार आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी है। घेराबंदी को मजबूत करने और छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान को तेज करने हेतु अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।’ किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही गायकड़ संदीप पांडुरंग को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई। पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के करंदी गांव के निवासी थे। वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)