आक्रोशित लोगों ने रेल पटरी किया जाम, आधे घंटे तक यातायात रही बाधित
आक्रोशित लोगों ने रेल पटरी किया जाम, आधे घंटे तक यातायात रही बाधित

कजरा,एक संवाददाता। मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर-मसुदन रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर स्थित नवनिर्मित सबवे में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित होने से आक्रोशित लोगों ने 10:30 से 11:00 बजे लगभग आधे घंटे तक रेल ट्रैक को जाम कर दिया। मालूम हो कि लगभग इसी समय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी जमालपुर कारखाना अपने विशेष कार्यक्रम के लिए जाना था। हालांकि रेल मंत्री पटना-बरौनी- बेगूसराय के रास्ते मुंगेर होते हुए जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। बीते कुछ महीने पूर्व बेनीपुर के पास सुरक्षा के मद्देनज़र रेल फाटक को हटाकर सबवे का निर्माण कराया गया ताकि यातायात के साधन को सुदृढ़ किया जा सके।
लेकिन शुक्रवार की तरके सुबह बे मौसम बारिश ने रेल प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल दी। सबवे में पूरी तरह से पानी भर गया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सबवे के अंदर जमा पानी में कुछ वाहन भी फंस गए, जिससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। मालूम हो कि सबवे से होकर दर्जनों गांव के लोग यात्रा करते हैं। सबवे में पानी भर जाने से यातायात बाधित होने के कारण आसपास के कई गांव के लोग आक्रोशित हो गए। दर्जनों गांवों के आक्रोशित लोग बेनीपुर के पास पहुंचकर रेल मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने रेल पटरी पर लोहे का पाइप,रॉड व लकड़ी रख दिया। पूछे जाने पर रेल पटरी जाम करने वाली महिलाओं ने बताया कि सबवे निर्माण के समय भी उन लोगों के द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। उन लोगों का कहना था कि सबवे निर्माण का कार्य समुचित रूप से नहीं किए जाने के कारण आज उनके सामने जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल व स्थानीय पुलिस ने मामले को संभाल रेल ट्रैक जाम कर रही महिलाओं को जनरेटर चलाकर सबवे से पानी बाहर निकालने का आश्वासन देकर जाम तुड़वाया। इस दौरान प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के बीच काफी नोक झोंक हुई। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाया जा सका। वहीं इस संबंध में अभयपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सतीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह हुई बे मौसम बारिश के कारण ट्रैक धंस गया, जिसके कारण रेल परिचालन लगभग आधे घंटे तक बाधित रही। तकनीकी टीम को बुलाकर रेल परिचालन को पुनः बहाल करवाया गया। ट्रैक की मिट्टी व पत्थर बह जाने के कारण यातायात बाधित शुक्रवार की सुबह बे मौसम बारिश होने के कारण अभयपुर-मसुदन रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 23 के 377 किमी के पास ट्रैक के नीचे की मिट्टी एवं पत्थर बह जाने के कारण ट्रैक धंस गया। ट्रैक धंसने के कारण 73421 अप डीएमयू एवं 53480 डाउन डीएमयू का परिचालन लगभग आधे घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान डाउन डीएमयू अभयपुर एवं अप डीएमयू धरहरा में खड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।