वृंदावन-राधाकुंड रोड पर 62 एकड़ में बनेगी टाउनशिप
Mathura News - मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 106वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुए पासवृंदावन-राधाकुंड रोड पर 62 एकड़ में बनेगी टाउनशिप वृंदावन-राधाकुंड रोड पर

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 106वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में हुई। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में 6 प्रस्तावों को पास किया गया। वृंदावन-राधाकुंड रोड पर 62 एकड़ में टाउनशिप का भी प्रस्ताव पास किया गया। प्राधिकरण सचिव ने बोर्ड को अवगत कराया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवासीय/अनावासीय सम्पत्तियों की ई- नीलामी हेतु पंजीकरण खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में वृंदावन-राधाकुंड रोड पर ग्राम जुल्हेंदी व कोन्हई पर न्यू टाउनशिप (होबल वृंदावन टाऊनशिप) की डीपीआर स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव रखा गया।
मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बोर्ड को बताया कि लगभग 62 एकड़ में यह टाउनशिप विकसित की जा रही है। लगभग 52 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में आवासीय, अनावसीय के साथ क्लब, स्कूल, पार्क, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अन्य यूटिलिटी सर्विस से जुड़े भूखंड भी शामिल हैं। दो एसटीपी बनाए जाएंगे। सीवर, जलनिकासी और विद्युत लाइन सभी भूमिगत रहेंगे। प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा के बाद नियमानुसार भू उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई पूर्ण कराने की शर्तों के साथ आयुक्त द्वारा डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई। दूसरे प्रस्ताव में होबल वृंदावन टाऊनशिप के अंतर्गत ग्राम जुल्हेंदी व कोन्हई में क्रय की जा चुकी लगभग 24.16 हेक्टेयर भूमि का भू उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन करने से संबंधित रखा गया। उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के प्रावधानों के दृष्टिगत चर्चा करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रस्ताव तीन में प्राधिकरण की रूकमणी विहार आवासीय योजना में अधिग्रहीत गाटाओं के अतिरिक्त ऐसी भूमि जिनका प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है तथा बिना अधिग्रहण के विकास कार्य कराये जा चुके हैं, ऐसे भू-स्वामियों को भूमि के बदले रुकमणी विहार आवासीय योजना में भू-खण्ड प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा, स्वीकृति प्रदान की गई। पर्यटन नीति के अन्तर्गत पंजीकृत बजट होटल ग्राम रॉल तहसील सदर जिला मथुरा के खसरा संख्या 740/2 भूमि का भू-उपयोग कृषि से व्यवसायिक में परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा मैसर्स हाई स्काईसन रियलटी एलएलपी द्वारा तहसील गोवर्धन जिला मथुरा के खसरा संख्या 343 का भू-उपयोग कृषि से आवासीय में परिवर्तन कराने से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। चर्चा उपरांत उक्त दोनों प्रस्तावों में सशर्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरांत शासन में भेजे जाने के आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, विप्रा सचिव अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार मौजूद रहे। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए देनी होगी दोगुनी धनराशि मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बड़े आवासीय, व्यावसायिक एवं अन्य श्रेणी के आवासीय भूखंडों के स्वामियों से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्थापित कराए जाने के लिए अब दोगुनी धनराशि जमानत के रूप में लेगा। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इस पर चर्चा हुई। इसके बाद बोर्ड की ओर से अपनी संस्तुति दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।