एक साल में परिवार रजिस्टर डिजिटाइजेशन की प्रगति मात्र 38 प्रतिशत
Hardoi News - हरदोई में परिवार रजिस्टर का डिजिटाइजेशन योजना अधर में लटक गई है। एक वर्ष की मेहनत के बाद भी केवल 38 प्रतिशत रजिस्टर ऑनलाइन हो पाए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने लापरवाही पर कार्यदायी संस्था और डीपीएम...

हरदोई। पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर का डिजिटाइजेशन कर उसकी प्रति ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जाने की योजना अधर में लटकती नजर आ रही है। एक वर्ष की मशक्कत के बाद भी मात्र 38 प्रतिशत परिवार रजिस्टर ऑनलाइन हो पाए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था एवं डीपीएम का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया शासन स्तर से परिवार रजिस्टर डिजिटाइजेशन का कार्य शीर्ष प्राथमिकता में शामिल करते हुए परिवार रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश दिए गए थे। जनपद में परिवार रजिस्टर डिजिटाइजेशन का कार्य यूपीडेस्को संस्था कर रही है।
पर अब तक मात्र 38 प्रतिशत प्रगति होने पर जनपद की छवि शासन स्तर पर खराब हो रही है।कार्यदायी संस्था की लापरवाह कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार डीपीएम शील निधि दीक्षित का स्पष्टीकरण तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिम्मेदार डीपीएम को दो दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा। स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।