Kushinagar Property Dealer Rajan Yadav Murder Linked to Land Dispute जमीन से जुड़े विवादों में हत्या की वजह तलाश रही पुलिस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Property Dealer Rajan Yadav Murder Linked to Land Dispute

जमीन से जुड़े विवादों में हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

Kushinagar News - कुशीनगर के प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है। बारात में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। परिवार में मातम का माहौल है, पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है। पुलिस ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 24 May 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
जमीन से जुड़े विवादों में हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

कुशीनगर। कुशीनगर के प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव की हत्या की जांच जमीनों से जुड़े विवादों पर टिक गयी है। पुलिस जमीन से जुड़े विवादों को ही हत्या की वजह मानकर छानबीन कर रही है। गांव के एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया भी है, जिसका कुछ दिन पहले उससे विवाद हुआ था। परिवार की मुखिया की हत्या के प्रापर्टी डीलर के घर पर मातम छाया हुआ है। राजन की पत्नी व दोनों बच्चों का रो रोकर हाल बुरा है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर झुरिया निवासी प्रापर्टी डीलर तेजबहादुर उर्फ राजन यादव (40) गुरुवार की रात गांव के दीपक गिरी की बारात में देवरिया जनपद के खुखुन्दु थानान्तर्गत खजुरी करौटा में गये हुए थे।

बताया जाता है कि बारात में खाना खाते समय बदमाशों ने सिर में असलहे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। माता पिता की छह वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। राजन की पत्नी किरन, बेटे आयुष उम्र 7 वर्ष व अभिनव उम्र 5 वर्ष सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हत्या की जानकारी होने के बाद मृतक के घर सुबह से ही रिश्तेदारों व शुभ चिन्तकों का आना जाना लगा हुआ था। गांव के लोग राजन को मिलनसार व सहयोगी के रूप में याद कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार राजन की इलाके में अच्छे प्रापर्टी डीलर के रूप में पहचान थी। कई जगह उसने प्लाटिंग की थी और कई लोगों को जमीनें बेची थी। जिले के एक पूर्व विधायक का वह करीबी बताया जा रहा है। हत्या की वजह क्षेत्र के लोग भी जमीनी विवाद से जोड़ रहे हैं। पुलिस भी फिलहाल इसी एंगिल पर काम कर रही है। लोगों में चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था। इसे लेकर मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के कुछ लोगों को उठाया भी है। पूछताछ करने में जुटी हुई है। इलाके में चर्चा है कि राजन ने प्रापर्टी डीलिंग से अच्छी रकम बनायी थी। उसने सूद पर कुछ लोगों को रूपये भी बांटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।