Shahberi Road open after widening work complete travel from Greater Noida West to Ghaziabad becomes easier खुल गया शाहबेरी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू गाजियाबाद का आना-जाना हुआ आसान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsShahberi Road open after widening work complete travel from Greater Noida West to Ghaziabad becomes easier

खुल गया शाहबेरी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू गाजियाबाद का आना-जाना हुआ आसान

ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम अब पूरा हो गया है। लोगों ने शुक्रवार से इस पर आवाजाही भी शुरू कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
खुल गया शाहबेरी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू गाजियाबाद का आना-जाना हुआ आसान

ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक सफर करने वालों के लिए बड़ी राहतभरी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम अब पूरा हो गया है। लोगों ने शुक्रवार से इस पर आवाजाही भी शुरू कर दी है। इस सड़क के अब दो लेन होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर आना-जाना पहले से अधिक सुगम हो गया है।

सड़क के दोनों तरफ जल निकासी के लिए आरसीसी ड्रेन का निर्माण भी किया गया है। इससे बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा करने का काम बीते 25 मार्च को शुरू किया गया था। इन दोनों कार्यों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किए गए। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक शाहबेरी रोड से रोजाना औसतन दो लाख वाहन गुजरते हैं।

प्राधिकरण के प्रबंधक नितीश कुमार ने बताया कि सड़क की चौड़ाई अब 4.5 मीटर से अधिक हो गई है, जो पहले तीन मीटर के लगभग थी। सड़क को चालू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की ओर आने-जाने वालों का रास्ता सुगम हो गया है।

दरअसल क्रॉसिंग रिपब्लिक बनने के बाद शाहबेरी रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इधर से होकर जाने वाले लोग सुबह शाम जाम में फंसे रहते थे। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बसावट बढ़ने पर यह समस्या और अधिक बढ़ गई। ऐसे में सड़क को चौड़ा कराया गया। अब इस रोड के चालू होने से चार मूर्ति चौक पर भी वाहनों का दबाव कम होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुकानदारों से सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ''शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने का काम पूरा हो गया है। इसे आमजन के लिए खोल दिया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के बीच आवाजाही करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।''