समर कैंप में अधिकारियों ने बच्चों संग खेल में लिया भाग
Deoria News - देवरिया में परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों ने योगा, रंगोली, नृत्य, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, लूडो और क्राफ्ट जैसी गतिविधियों में भाग लिया। अधिकारियों ने बच्चों के साथ खेलकर उत्साह...

देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के तीसरे दिन योगा, रंगोली बनाना, नृत्य कला, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, शतरंज, लूडो, क्राफ्ट समेत विविध गतिविधियों में प्रतिभाग किया। वहीं अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों संग खेलकर उत्साह बढ़ाया। टाउन हाल परिसर में नगरपालिका द्वारा संचालित शिशु मन्दिर मान्टेसरी विद्यालय व इन्दिरा गांधी बालिका इण्टर कालेज समर कैम्प के पांचवें दिन शिशु मान्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता व कला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर 300वीं जन्मशती महारानी से प्रेरणा लेने के लिए छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने सफलता के लिए शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर शिशु मन्दिर मान्टेसरी विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज शुक्ला, इन्दिरा गांधी बालिका इंका की प्रधानाचार्य नलिनी सिंह आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।