28 मई को महामारी स्वच्छता दिवस पर होगा कार्यक्रम
सहरसा में शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि 28 मई को हर साल माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य किशोरियों को माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन के बारे में जागरूक करना है। बिहार शिक्षा...

सहरसा। शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर कहा कि प्रत्येक वर्ष 28 मई को पूरे विश्व में माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि ‘माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन के बारे में लोगों विशेषकर किशोरियों को जागरूक किया जा सके एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर विभिन्न गलत अंतियों एवं गलतफहमियों को दूर किया जा सके। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा पूर्व में ‘एडोलिसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स एवं ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) अन्तर्गत इस विषय पर शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण भी कराया जाता रहा है। इसलिए 28 मई को विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।