शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग
Basti News - बस्ती के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में पैड़ा चौराहे पर एक किराने की दुकान में गुरुवार रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। दुकान मालिक के अनुसार, आग से लगभग आठ लाख रुपये का सामान जल गया। ग्रामीणों और फायर...

साऊंघाट (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैड़ा चौराहे पर गुरुवार की देर रात शार्ट-सर्किट से एक किराने की दुकान में आग लग गई। जब तक दुकान मालिक सूचना पाकर घर से दुकान पर पहुंचते, तब तक दुकान में रखा गया सारा सामान जल गया। दुकान मालिक के अनुसार करीब आठ लाख के किराने का सामान आग में जल गया। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया। थानाक्षेत्र के भादी बुजुर्ग निवासी गुलाबचंद पुत्र जगदीश प्रसाद की पैड़ा चौराहे पर किराने की दुकान है। गुरुवार को वह अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह रात करीब नौ बजे घर पर खाना खाने चले गए।
घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि दुकान में लगे विद्युत मीटर में शार्ट-सर्किट हो गई है, जिससे आग लग गई। गुलाबचन्द घरवालों के साथ जब दुकान पर पहुंचे और शटर को ऊपर उठाया तो देखा कि बिजली के मीटर, तार आदि जल रहा था। विद्युत बोर्ड के नीचे रखे गत्ते व बोरे में आग लग चुकी थी। जिससे दुकान में रखा गया तीन इलेक्ट्रानिक कांटा, 10 बोरा दाल, 10 बोरा चीनी, मटर दाल, बेसन, मैदा, सूजी, 60 गत्ता बिस्कुट, 50 गत्ता कचरी, 10 क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल धान, दो क्विंटल सरसों, 15 गत्ता तेल, रिफाइंड तेल, शैंपू, धनिया, मिर्चा सहित सामान और एक बाइक जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पैड़ा चौराहे की बिजली लगभग तीन दिन से लो व हाई वोल्टेज से प्रवाहित हो रही थी। इसकी सूचना विभाग को कई बार दिया गया था। लेकिन विभाग के कर्मचारी खाना पूर्ति कर चले जाते थे। आरोप लगाया कि हाईवोल्टेज के कारण ही किराने की दुकान में आग लगी है। वहीं अगल-बगल के कई दुकानदारों का फ्रिज, पंखा, बल्ब, मोटर सहित विद्युत उपकरण जल गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।