Workshop on Tribal Development Initiative Held in Khunti District सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की होगी पहचान : बीडीओ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Tribal Development Initiative Held in Khunti District

सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की होगी पहचान : बीडीओ

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत खूंटी में बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। 148 गांवों में से 56 गांवों में ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो सरकारी योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की होगी पहचान : बीडीओ

खूंटी, संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शुक्रवार को सदर बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ 17 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अभियान के उद्देश्यों और क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ज्योति कुमारी ने जानकारी दी कि प्रखंड के कुल 148 गांवों में से चयनित 56 गांवों में ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

योजनाओं के लिए आवेदन लेने का निर्देश: बीडीओ ने वन अधिकार अधिनियम, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवास योजना, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य, मनरेगा, वोटर आईडी, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, केसीसी सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन लेकर बीडीओ कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी पंचायतों में साप्ताहिक बैठक कर पात्र लाभुकों की सूची तैयार करने और आगामी 15 दिनों के भीतर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में अंचलाधिकारी एसपी आर्य, एमओआईसी डॉ कुमार आलोक बिहारी, सीडीपीओ ललिता बड़ाइक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन कुमार, मुखिया फागु मुंडा, आनिमा कच्छप, सोमा मिंज, प्रेमचंद टूटी, बिराजमानी सांग, ललिता देवी, मंगा नाग सहित कई मुखिया एवं अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।