UP Government Launches Affordable Waste Disposal Service for Factories अब सिर्फ एक रुपये में फैक्टरियों से उठेगा कचरा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Government Launches Affordable Waste Disposal Service for Factories

अब सिर्फ एक रुपये में फैक्टरियों से उठेगा कचरा

Prayagraj News - प्रयागराज में उद्योगपतियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। यूपीसीडा ने फैक्टरियों से डोर-टू-डोर कचरा उठाने की सुविधा शुरू की है, जो केवल एक रुपये प्रति वर्ग मीटर वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध होगी। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
अब सिर्फ एक रुपये में फैक्टरियों से उठेगा कचरा

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नैनी व औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें अपनी फैक्टरियों का कचरा निस्तारित करने के लिए न तो खुद इंतजाम करना पड़ेगा और न ही भारी भरकम खर्च उठाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) अब महज एक रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रति वर्ष के मामूली शुल्क पर फैक्टरियों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की सुविधा शुरू कर रहा है। अब तक उद्यमियों को स्वयं कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था करनी पड़ती थी, जिसमें न केवल समय बल्कि पैसा भी खूब खर्च होता था। कई उद्यमी खुद वाहन लगवाकर कचरा बाहर फेंकवाते थे लेकिन अब यूपीसीडा की इस नई पहल से न केवल उनका खर्च बचेगा, बल्कि समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

यह निर्णय दो मई को औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी की ओर से आयोजित समाधान दिवस एवं संवाद कार्यक्रम का नतीजा है, जिसमें प्रयागराज मंडल के उद्यमियों ने बिजली, पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर चिंता जताई थी। मंत्री नंदी ने तत्काल प्रभाव से सुविधाएं बेहतर करने का आश्वासन दिया था, और अब उसी दिशा में यह पहला ठोस कदम उठाया गया है। पहले यूपीसीडा की ओर से अनुरक्षण शुल्क 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर सालाना लिया जाता था, जिसमें कूड़ा निस्तारण शामिल नहीं था। अब इस शुल्क को सिर्फ एक रुपये बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है और उसी में कचरा उठान की सुविधा भी जोड़ दी गई है। यानी उद्यमियों को अब अलग से कोई खर्च नहीं करना होगा। ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय कुमार टंडन ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उद्यमियों को न अलग से वाहन लगवाना होगा, न ही सफाई के लिए परेशान होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।