चिपचिपी गर्मी में फ्रेश लुक के लिए ट्राई करें ये 8 नॉन स्टिकी सनस्क्रीन
सही सनस्क्रीन का चयन करें जो आपकी त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाए और आपकी त्वचा तारोताजा नजर आए। आज हम आपके लिए Amazon से कुछ ऐसे नॉन स्टिकी सनस्क्रीन के विकल्प लेकर आए हैं, जो चिपचिपी गर्मी में त्वचा को और ऑयली और चिपचिपा नहीं बनाते।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
गर्मी में अत्यधिक पसीना आने की वजह से त्वचा पहले से चिपचिपी होती है, और जब हम गलत सनस्क्रीन का प्रयोग करते हैं, तो त्वचा और ज्यादा स्टिकी हो जाती है। इसलिए बहुत से लोग गर्मी में सनस्क्रीन को अवॉइड करना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से त्वचा और ज्यादा डैमेज हो जाती है। ऐसे में सनस्क्रीन अवॉइड करने की जरूरत नहीं है, सही सनस्क्रीन का चयन करें जो आपकी त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाए और आपकी त्वचा तारोताजा नजर आए। आज हम आपके लिए Amazon से कुछ ऐसे नॉन स्टिकी सनस्क्रीन के विकल्प लेकर आए हैं, जो चिपचिपी गर्मी में त्वचा को और ऑयली और चिपचिपा नहीं बनाते। यहां हमारे साथ खरीदें गर्मी के लिए बेस्ट सनस्क्रीन।

Garnier super UV cooling सनस्क्रीन का वॉटर जेल फार्मूला त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है। आपकी त्वचा को फौरन ठंडक प्रदान करता है साथ ही 8 घंटो तक तरोताजा रखता है। ये त्वचा को SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन देता है। इसके साथ आपको विटामिन सी की गुणवत्ता प्राप्त होती है, जो त्वचा में ब्राइट इफेक्ट डालती है। इसका लाइटवेट फार्मूला स्किन पर वाइट कास्ट नहीं छोड़ता। आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राई यह गर्म चिपचिपे मौसम में त्वचा को फ्रेश रखते हैं। महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त है, आप इसे डेली इस्तेमाल कर सकते हैं।
Specifications
अगर आपकी त्वचा ऑयली है और गर्मी में और ज्यादा चिपचिपी हो जाती है, जिसकी वजह से आप सनस्क्रीन अप्लाई नहीं करती, तो sunscoop की 3% नियासिनामाइड सनस्क्रीन आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है। SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन के साथ आपकी त्वचा को कई अन्य फायदे भी प्रदान करती है। ये 8 घंटों तक त्वचा को फुल प्रोटेक्शन देती है। साथ ही साथ इसका लाइट में टेक्सचर आपकी ऑइली स्किन में पूरी तरह से अवशोषित हो जाता है और किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ता। यह सभी त्वचा प्रकार के लोगों के लिए उपयुक्त है।
Specifications
क्या आप अपनी ऑयली और पिगमेंटेड त्वचा के लिए सनस्क्रीन की तलाश में हैं, तो प्लम की राइस वॉटर सनस्क्रीन को आपके जैसे लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह त्वचा को सन प्रोटेक्शन देने के साथ ही पिगमेंटेशन, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को कम करती है और स्किन कांप्लेक्शन में सुधार करती है। इसका नॉन स्टिकी फार्मूला त्वचा में पूरी तरह अवशोषित हो जाता है और त्वचा फ्रेश नजर आती है। खासकर गर्मी के मौसम में यह आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकता है।
Specifications
Deconstruct सनस्क्रीन का जेल फॉर्मूला त्वचा में आसानी से अंदर तक अवशोषित होकर त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से SPF 50 PA++++ की मदद से फुल प्रोटेक्शन देता है। इसके अलावा ये लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों को ब्लू लाइट प्रोटेक्शन भी देता है। गर्मी में त्वचा अधिक ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, तो ये आपकी स्किन पर ऑयल आने से रोकता है, और स्किन को फ्रेश लुक देता है। सबसे अच्छी बात है कि ये सनस्क्रीन आपकी त्वचा को 8 घंटों तक प्रोटेक्ट करती है। हालांकि, आपको हर तीन से चार घंटों पर सनस्क्रीन को दोबारा अप्लाई करना चाहिए।
Specifications
SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन के साथ Minimalist कि इस सनस्क्रीन को आप रोजाना अपनी मॉर्निंग स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं। यह न केवल घर के अंदर बल्कि घर के बाहर भी सूरज की हानिकारक किरणों से फुल प्रोटेक्शन देती है। खासकर यदि आपकी त्वचा ऑयली या ड्राई है, तो इसे जरूर ट्राई करें। मल्टीविटामिन की गुणवत्ता के साथ ये सनस्क्रीन आपकी त्वचा में अंदर तक अवशोषित हो जाती है और त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाती है। वहीं इसमें नियासिनामाइड है, जो डार्क स्पॉट और और एक्ने स्कार्स को समय के साथ हल्का करने में मदद करती है।
Specifications
Pilgrim की लाइटवेट सनस्क्रीन ह्यूमिड मौसम के लिए परफेक्ट है। जब वातावरण में ह्यूमिडिटी वाली गर्मी बढ़ती है, तो त्वचा पहले से ज्यादा चिपचिपी हो जाती है, और इस पर फाउंडेशन और अन्य क्रीम अप्लाई करें, तो ये अधिक चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में ये टिंटेड सनस्क्रीन आपको सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है, साथ ही साथ त्वचा को फुल कवरेज देती है। जिससे स्किन पर एक बेहद खूबसूरत सा ग्लो आता है। इसका लाइटवेट टेक्सचर त्वचा में अंदर तक अवशोषित होता है, जिससे स्किन ऑयल फ्री और फ्रेश नजर आती है। नियासिनामाइड की गुणवत्ता त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करती है और प्रीमेच्योर एजिंग की संभावना कम हो जाती है।
Specifications
Asaya की स्प्रे सनस्क्रीन गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है। इसे अप्लाई करना भी बेहद आसान है। ये सनस्क्रीन बेहद लाइटवेट है और त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है और फौरन ड्राई हो जाती है। ये मैट इनविजिबल फिनिश देती है और त्वचा पर किसी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ती। इसमें एलोवेरा एक्सट्रैक्ट इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करने के साथ ही साथ लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। इसके अलावा ये त्वचा के स्वेट यानी कि पसीने और पानी के संपर्क में आने के बाद भी आसानी से रिमूव नहीं होता। इसलिए अगर आपको इस ह्यूमिड गर्मी में अधिक पसीना आता है, तो परेशान न हो और ये सनस्क्रीन स्प्रे ऑर्डर करें।
Specifications
अगर आपको किसी भी कारण से सनलाइट के संपर्क में अधिक फ्रिक्वेंटली आना पड़ता है, तो kaya की सनस्क्रीन आपके लिए परफेक्ट है। SPF 50 PA++++ प्रोटेक्शन के साथ इस सनस्क्रीन को आप रोजाना अपनी मॉर्निंग स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं। यह सनस्क्रीन न केवल सन प्रोटेक्शन देती है, बल्कि एंटी एजिंग और हाइड्रेटिंग भी है। खासकर जिन लोगों की स्किन से ज्यादा पसीना आता है, उन्हें इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें हानिकारक केमिकल्स जैसे की पैराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो इसे आपके लिए एक सुरक्षित विकल्प बनाते हैं।
Specifications
ये भी ट्राई कर सकती हैं:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।