जिले में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला
नोएडा में गुरुवार को एक संदिग्ध कोरोना मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मरीज सेक्टर-110 का निवासी है और उसे एक निजी अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल ने नमूना लिया है और आरटी पीसीआर जांच...

नोएडा। जिले में गुरुवार को कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को एक निजी अस्पताल में कोरोना के लक्षण लेकर एक मरीज पहुंचा। वह सेक्टर-110 का रहने वाला है। अस्पताल ने मरीज का नमूना लिया है। आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मरीज के बारे में कुछ कहना संभव होगा। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी डॉ. टीकम सिंह मरीज को ट्रेस कर रहे हैं। इस मामले में जानकारी के लिए डॉ. टीकम सिंह को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज दिया गया लेकिन जवाब नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।