Serious Allegations Against In-Laws for Harassment and False Cases in Hathras विवाहिता को झूठे केस में फसाने की दे रहे धमकी, कर रहे दहेज की मांग, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSerious Allegations Against In-Laws for Harassment and False Cases in Hathras

विवाहिता को झूठे केस में फसाने की दे रहे धमकी, कर रहे दहेज की मांग

Hathras News - विवाहिता को झूठे केस में फसाने की दे रहे धमकी, कर रहे दहेज की मांग विवाहिता को झूठे केस में फसाने की दे रहे धमकी, कर रहे दहेज की मांग विवाहि

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 24 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को झूठे केस में फसाने की दे रहे धमकी, कर रहे दहेज की मांग

- कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। ससुराल के लोगों पर विवाहिता को झूठे केस में फसाने की धमकी देने का आरोप है। कोतवाली सिकंद्राराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी के ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2022 में थाना गांधीपार्क अलीगढ़ क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ की थी।

बेटी की शादी में पिता ने करीब 10 लाख रूपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज को लेकर बेटी का पति, ससुर, सास, बिचौलिया सन्तुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में एक बुलट बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट करते हुए उत्पीड़न करने लगे। बेटी को मारपीट करके घर से बाहर निकाल देते थे। कहते थे कि हमारे पास काफी सम्पत्ति है और कारखाना चल रहा है, बाप पर नये मॉडल की बुलट बाइक दहेज में देने को नहीं थी तो हमारे यहां शादी करने क्यों चला आया। आरोप है कि ससुराल के लोग विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए उत्पीड़न कर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगे। पिता ने बेटी के भविष्य हो ध्यान में रखते हुए दहेज के रूप में पचास हजार रूपये का इन्तजाम करके मई 2023 में दिये। लेकिन इसके बाद भी बेटी का उत्पीड़न करना बंद नहीं किया गया। अगस्त 2023 में विवाहिता को उसका पति बहाने बनाकर मायके में छोड़ गया। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।