कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर काम कर बिजली को किया रीस्टोर
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में आंधी-तूफान के बाद बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने 12 घंटे तक काम किया। अधिकारियों ने भी देर रात तक मॉनिटरिंग की। जानसठ रोड पर बिजली के पोल टूटने से...

मुजफ्फरनगर। आंधी-तूफान के बाद बिगडी बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने के लिए पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर काम किया है। करीब 12 घंटे लगातार काम करते हुए पूरे जनपद की बिजली को रीस्टोर किया गया है। वहीं चीफ, एसई और एक्सईएन आदि अधिकारियों ने देर रात्रि तक मॉनिटरिंग करते हुए सप्लाई को दुरूस्त कराया है। पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को आए तूफान के बाद बिजली सप्लाई को दुरूस्त करना सबसे बडी चुनौती रही है। विभाग के सभी कर्मचारियों के द्वारा युद्धस्तर पर सप्लाई को सहीं करने का कार्य किया गया है। मुजफ्फरनगर क्षेत्र की बिजली सप्लाई को सहीं करने में कर्मचारियों को 12 घंटे लगातार काम करना पडा है।
जानसठ रोड पर जौली बिजलीघर से आ रही करीब नौ पोल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहां पर डबल लाइन होने के कारण नौ पोल टूट गए थे। जानसठ रोड क्षेत्र की बिजली सप्लाइन को मखियाली और टीपीनगर से जोडकर चलाया गया है। तूफान से हुए नुकासन की भरपाई करने में करीब 36 घंटे लगे है। उन्होंने बताया कि अब पूरे जनपद में सप्लाई सामान्य है। -------------------------- टाउन हाल रोड बिजलीघर में फाल्ट से घंटों सप्लाई बंद मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को टाउन हाल रोड बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। जिस कारण कई घंटे तक नगर पालिका, सदर बाजार, टाउन हाल रोड मार्किट, एसडी मार्किट, भगत सिंह रोड आदि पार्किट की सप्लाई बंद रही। वहीं नगर पालिका में बिना बिजली के कार्य भी प्रभावित रहा। इस दौरान अधिकांश काम बंद रहे है। करीब तीन से चार घंटे तक कोई काम नहीं हुआ है। उधर कर्मचारियोंे के द्वारा दोपहर बाद तक सप्लाई को दुरूस्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।