anil ambani reliance power share price skyrockets biggest intraday jump since january 2024 अनिल अंबानी के इस शेयर की लंबी छलांग, ₹50 के पार पहुंचा भाव, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani reliance power share price skyrockets biggest intraday jump since january 2024

अनिल अंबानी के इस शेयर की लंबी छलांग, ₹50 के पार पहुंचा भाव, आपका है दांव?

हाल ही में रिलायंस पावर ने ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ग्रीन डिजिटल का स्वामित्व भूटान की शाही सरकार की निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी के इस शेयर की लंबी छलांग, ₹50 के पार पहुंचा भाव, आपका है दांव?

Reliance Power share: शेयर बाजार के बाउंसबैक के बीच शुक्रवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस पावर के शेयर करीब 19 फीसदी उछाल के साथ 53 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर के छह महीने का उच्चतम स्तर है। शेयर की पिछली क्लोजिंग 45 रुपये से भी कम थी।

रडार पर है शेयर

बीते कुछ समय से रिलायंस पावर के शेयर कई सकारात्मक कारणों से निवेशकों के रडार पर हैं। बता दें कि 20 मई को अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर ने दो संस्थाओं - रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और बसेरा होम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड - को कुल 43.89 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का तरजीही आवंटन किया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने ₹33 प्रति शेयर (₹23 प्रीमियम सहित) पर कुल 1.33 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किए। शेयर पहले जारी किए गए वारंट से जुड़े अधिकारों के प्रयोग के बाद सेबी (ICDR) विनियमों के तहत जारी किए गए थे।

भूटान में सोलर प्रोजेक्ट पर काम

हाल ही में रिलायंस पावर ने भूटान की रॉयल सरकार की निवेश शाखा ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के साथ एक इंटरनेशनल वेंचर की घोषणा की। रिलायंस पावर और ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (डीएचआई) के बीच यह 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी का संयुक्त उद्यम होगा। इसके तहत भूटान की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना विकसित की जाएगी, जिसकी स्थापित क्षमता 500 मेगावाट होगी।

इस परियोजना में बनाओ- स्वामित्व रखो और चलाओ (बीओओ) मॉडल के तहत 2,000 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत व्यय किया जाएगा। यह भूटान के सौर ऊर्जा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है। परियोजना को अगले 24 महीनों में चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।

रिलायंस पावर के नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस पावर को 126 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने 12 महीनों में मैच्योरिटी री-पेमेंट सहित 5,338 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया है। इसका ऋण-इक्विटी अनुपात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1.61 था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।