DGP Unveils Short Film Highlighting GRP s Role in Maha Kumbh Mela Success महाकुम्भ में जीआरपी के कार्यों पर बनी फिल्म का अनावरण हुआ, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDGP Unveils Short Film Highlighting GRP s Role in Maha Kumbh Mela Success

महाकुम्भ में जीआरपी के कार्यों पर बनी फिल्म का अनावरण हुआ

Lucknow News - प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के सफल आयोजन में जीआरपी की भूमिका पर एक लघु फिल्म का अनावरण डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया। इस फिल्म में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय को दिखाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में जीआरपी के कार्यों पर बनी फिल्म का अनावरण हुआ

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के सफलतापूर्वक आयोजन में जीआरपी की अहम भूमिका पर बनी लघु फिल्म का डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को अनावरण किया। इसमें श्रद्धालुओं के आवागमन, सुरक्षा और अन्य एजेन्सियों से आपसी समन्वय को दिखाया गया है। इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने विभिन्न जिलों से आकर यहां स्नान किया। इसमें करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने रेलवे का इस्तेमाल किया। अनावरण के समय डीजीपी के जीएसओ डॉ. एन रविन्दर, एडीजी जीआरपी प्रकाश डी, डीआईजी जीआरपी प्रयागराज राहुल राज, एसपी रेलवे सुधा सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अफसरों के सामने इस लघु फिल्म को दिखाया भी गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।